Fire in clothes shop: दुकान में लगी भीषण आग, लाखों का सामान जलकर हुआ खाक

author img

By

Published : Jan 20, 2023, 4:40 PM IST

Fire in clothes shop in Udaipur, material worth Rs lakhs turn to ashes

उदयपुर के गोगुंदा थाना क्षेत्र में शुक्रवार को एक कपड़े की दुकान में आग लग (Fire broke out in a shop in Udaipur) गई. करीब 2 घंटे में आग पर काबू पाया गया. दुकानदार का दावा है कि आग में लाखों का सामान खाक हो गया.

उदयपुर. जिले के गोगुंदा थाना क्षेत्र में शुक्रवार को एक कपड़े की दुकान में भीषण आग लग गई. देखते ही देखते आग ने विकराल रूप धारण कर लिया. ऐसे में पूरी दुकान आग की चपेट में आ गई. दुकान बीच बाजार में होने के कारण आग लगने से हड़कंप मच गया. करीब 2 घंटे की कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया गया, लेकिन तब तक लाखों रुपए का माल जलकर खाक हो गया था.

दरअसल पूरा मामला उदयपुर के गोगुंदा थाना इलाके का बताया जा रहा है. जहां दुकान के गोदाम के पीछे शॉर्ट सर्किट होने के कारण अचानक आग लग गई. भीषण आग के कारण गोदाम में रखा करीब 25 लाख रूपए माल जलकर खाक हो गया. जैसे ही आग लगी स्थानीय लोगों ने अपने स्तर पर आग बुझाने के काफी प्रयास किए, लेकिन हवा की वजह से आज लगातार फैलती गई. इस दौरान स्थानीय लोगों ने दो टैंकर पानी से आग बुझाने का प्रयास किया. इसके बाद फायर ब्रिगेड की 2 गाड़ियां मौके पर पहुंची. जिन्होंने आग पर काफी मशक्कत के बाद काबू पाया.

पढ़ें: Fire in Udaipur: इलेक्ट्रिक स्कूटर के शोरूम में भीषण आग, 4 दमकल की गाड़ियों ने लपटों पर पाया काबू

पुलिस अधिकारी अनिल बिश्नोई ने बताया कि आग लगने की सूचना के साथ ही पुलिस जाब्ता मौके पर पहुंचा. पुलिस और फायर ब्रिगेड के साथ आम लोगों की मदद से बड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया गया. भीषण आग होने के कारण दुकान में रखा बहुत सारा माल जल गया है. स्थानीय व्यक्ति सुरेश ने बताया कि दुकान में शॉर्ट सर्किट की वजह से आग की चिंगारी उठी, जिसने देखते-देखते विकराल रूप ले लिया. इस दौरान स्थानीय व्यक्तियों ने अपने घरों से पानी बाल्टी में भरकर टैंकर की मदद से आग बुझाने के भरसक प्रयास किए, लेकिन आग हवा के साथ फैलने लगी. जिसके बाद दो दमकल की गाड़ियों ने आग पर काबू पाया.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.