ETV Bharat / state

बहू के साथ कमरे में था प्रेमी, पकड़ने गए ससुर की प्रेमी ने ली जान, आरोपी गिरफ्तार

author img

By

Published : Dec 27, 2022, 11:05 PM IST

उदयपुर के कोटड़ा थाना क्षेत्र में एक विवाहिता के प्रेमी ने उसके ससुर की हत्या कर (Father in law killed by daughter in law lover) दी. पुलिस ने मामला दर्ज कर आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है. रिपोर्ट के अनुसार ससुर ने बहू के कमरे में किसी को देख लिया, इस पर बहू के प्रेमी ने ससुर पर हमला कर जान ले ली.

Father in law killed by daughter in law lover, accused arrested by police
बहू के साथ कमरे में था प्रेमी, पकड़ने गए ससुर की प्रेमी ने ली जान, आरोपी गिरफ्तार

उदयपुर. जिले के कोटड़ा थाना क्षेत्र में एक व्यक्ति की मौत का मामला सामने आया है. थाना क्षेत्र के मामेर मेडी गांव में रविवार रात को बहू के कमरे में उसके प्रेमी को पकड़ने गए ससुर लाला डाबी पर प्रेमी प्रकाश ने फेंट से हमला कर दिया. इससे लाला की मौके पर ही मौत हो (Father in law killed by daughter in law lover) गई.

गोगुंदा इलाके में बहू के कमरे में किसी अन्य व्यक्ति के होने की आशंका को लेकर सास-ससुर ने जैसे ही बहू का कमरा खुलवाया, तो कमरे के अंदर उसका प्रेमी बैठा हुआ था. इस दौरान ससुर ने युवक को पकड़ लिया, लेकिन प्रेमी ने महिला के ससुर पर हमला कर दिया जिससे उसकी मौत हो गई. कोटड़ा थानाधिकारी रामसिंह चूंडावत ने बताया कि हत्या का आरोपी प्रकाश फरार हो गया. मृतक लाला डाबी व उसकी पत्नी बरामदे में सो रहे थे. पास के कमरे में बहू सोई हुई थी, जिससे मिलने प्रकाश आया था.

पढ़ें: मां के हत्यारे निकले पुत्र और बहू, गृह क्लेश और चरित्र पर उंगली उठाने पर की हत्या

ऐसे में लाला व उसकी पत्नी को बहू के कमरे में किसी के होने की शंका होने पर दरवाजा खटखटाया और खुलवाने पर प्रकाश अंदर मिला. कमरे में ससुर लाला ने प्रेमी को पकड़ लिया. इस पर आरोपी प्रकाश ने लाला के सिने व पेट पर फेंट से ताबड़तोड़ वार कर दिए. लाला की मौके पर ही मौत हो गई. पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कोटडा सीएचसी के मुर्दाघर में रखवाया गया है. चूंडावत ने बताया कि मृतक तेमी की पत्नी ने रिपोर्ट में कहा कि उसके बेटे की जिगर की पत्नी शर्मिला कमरे में सोई हुई थी. इस दौरान पीछे के दरवाजे से प्रकाश कमरे में घुस गया. पुलिस ने आरोपी प्रकाश को गांव के जंगलों में छानबीन कर गिरफ्तार कर लिया.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.