ETV Bharat / state

दो दिवसीय दौरे पर सीएम अशोक गहलोत पहुंचे मेवाड़, फतेह सागर पाल पर कुल्हड़ चाय का लिया आनंद

author img

By

Published : May 21, 2023, 9:15 PM IST

मुख्यमंत्री अशोक गहलोत रविवार शाम को उदयपुर पहुंचे. यहां उन्होंने फतेह सागर पाल किनारे कुल्हड़ में चाय की (CM Gehlot had Kulhad tea in Udaipur) चुस्की ली. साथ ही लोगों से भी मुलाकात की.

CM Gehlot had Kulhad tea in Udaipur
सीएम अशोक गहलोत पहुंचे मेवाड़

सीएम अशोक गहलोत पहुंचे मेवाड़

उदयपुर. प्रदेश की राजनीतिक सियासत के बीच सीएम अशोक गहलोत दो दिवसीय दौरे पर रविवार शाम को मेवाड़ पहुंचे. इस दौरान कांग्रेस कार्यकर्ताओं और पदाधिकारियों ने उनका गर्मजोशी के साथ स्वागत किया. इसके बाद मुख्यमंत्री गहलोत उदयपुर की फतेह सागर पाल किनारे स्थित मुंबईया बाजार पहुंचे, जहां उन्होंने कुल्हड़ में चाय का आनंद लिया. इस दौरान उनके साथ राजस्थान कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष गोविंद सिंह डोटासरा भी मौजूद रहे.

चाय की चुस्की के बाद लोगों से मुलाकात : सीएम गहलोत ने फतेह सागर पाल पर कुल्हड़ में चाय पी. इसके बाद वहां मौजूद लोगों से भी मुलाकात की. इस दौरान लोगों ने सीएम को अपनी समस्याएं सुनाई. इसके बाद गहलोत उदयपुर के सर्किट हाउस पहुंचे. अलग-अलग जिलों से पहुंचे पर्यटकों ने मुख्यमंत्री गहलोत के साथ फोटो भी खिंचवाई.

पढ़ें. 2 हजार की नोटबंदी पर सीएम अशोक गहलोत का बड़ा बयान, कहा - फिर होगा खेला, अबकी जनता भी तैयार

सोमवार को इन कार्यक्रमों में हिस्सा लेंगे : जिला कलेक्टर ताराचंद मीणा ने बताया कि मुख्यमंत्री सुबह 9:30 बजे हिरण मगरी में आचार्य वर्धमान सागरजी के सानिध्य में आयोजित जैन समाज के सम्मेलन और सुखाड़िया विश्वविद्यालय के प्राकृत भवन के शिलान्यास समारोह में बतौर मुख्य अतिथि शिरकत करेंगे. इसके बाद मुख्यमंत्री गहलोत सुबह 10:30 बजे हिरण मगरी सेक्टर 4 में नारायण सेवा संस्थान की ओर से आयोजित दिव्यांग कृत्रिम अंग माप और वितरण शिविर का उद्घाटन करेंगे.

कलेक्टर मीणा ने बताया कि सीएम सुबह 11 बजे मेवाड़ क्षत्रिय महासभा और नगर निगम की ओर से नगर निगम सभागार में महाराणा प्रताप की 483वीं जयंती समारोह में भी भाग लेंगे. दोपहर 12:30 बजे सीएम गोवर्धन विलास में डेयरी दिवस समारोह में शिरकत करेंगे. इसके अलावा मुख्यमंत्री शाम 7:15 बजे टीआरआई और भारतीय लोक कला मण्डल की ओर से आयोजित राज्य स्तरीय जनजाति कला महोत्सव का उद्घाटन करेंगे.

पढ़ें. राजस्थान में जी-पे का मतलब गहलोत पे, इस सरकार ने भ्रष्टाचार की सारी हदें पार कर दी-गजेंद्र शेखावत

उन्होंने बताया कि मुख्यमंत्री का रात्रि विश्राम उदयपुर में रहेगा. अगले दिन 23 मई की सुबह 9.30 बजे सीएम हेलीकॉप्टर से डूंगरपुर के लिए प्रस्थान करेंगे. वहां सुबह 10 बजे पहुंचकर पीठ (सीमलवाड़ा) में जैन मंदिर प्राण प्रतिष्ठा महोत्सव में भाग लेंगे. इसके बाद सुबह 11 बजे महंगाई राहत कैंप और प्रशासन गांवों के संग अभियान शिविर का निरीक्षण करेंगे. इसके बाद मुख्यमंत्री 12.30 बजे हेलीकॉप्टर से प्रस्थान कर 1 बजे उदयपुर जिले के खेरवाड़ा के समीप नयागांव पहुंचेंगे. कलेक्टर ने बताया कि नयागांव उपखंड के ग्राम पंचायत सकलाल में सीएम गहलोत महंगाई राहत कैंप और प्रशासन गांवों के संग अभियान के तहत आयोजित शिविर का निरीक्षण कर जायजा लेंगे.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.