ETV Bharat / state

सीएम अशोक गहलोत का कल मेवाड़ दौरा, 9 करोड़ का 'युवराज' होगा आकर्षण का केंद्र

author img

By

Published : Jun 25, 2023, 9:39 PM IST

सीएम अशोक गहलोत कल यानी सोमवार को मेवाड़ के दौरे पर रहेंगे, जहां वे किसान महोत्सव का आगाज करेंगे. इस दौरान 9 करोड़ का भैंसा युवराज भी आकर्षण का केंद्र होगा.

CM Ashok Gehlot
मुख्यमंत्री अशोक गहलोत

उदयपुर. मुख्यमंत्री अशोक गहलोत सोमवार को मेवाड़ के दौरे पर आएंगे. सोमवार से दो दिवसीय संभाग स्तरीय किसान महोत्सव का आगाज होगा. मुख्यमंत्री अशोक गहलोत इसका शुभारंभ करेंगे. यह किसान महोत्सव उदयपुर में बलीचा स्थित कृषि उपज मंडी सबयार्ड में आयोजित किया जा रहा है. जिला कलेक्टर ताराचंद मीणा ने बताया कि किसान महोत्सव को लेकर सभी तैयारियां पूर्ण कर ली गई हैं एवं जिला प्रशासन द्वारा इसके सफलतम आयोजन का प्रयास किया जा रहा है.

20 हजार से ज्यादा किसान लेंगे भाग : महोत्सव के दौरान महंगाई राहत कैंप का भी होगा. इस आयोजन को लेकर जिला कलेक्टर ताराचंद मीणा ने बताया कि संभाग स्तरीय किसान मेले में 20 हजार से अधिक किसानों के आगमन को देखते हुए जिला प्रशासन द्वारा किसानों के लिए विशेष रूप से महंगाई राहत कैंप की कैनोपी लगाई जाएगी. यहां पर किसानों से संबंधित योजनाओं के पंजीकरण की व्यवस्था भी की जाएगी. उन्होंने मेले में भाग लेने वाले किसानों से आह्वान किया है कि कोई भी किसान चाहे वह किसी भी जिले से आए तो वह मेला स्थल पर लगाई गई कैनोपी पर पहुंच कर राज्य सरकार द्वारा महंगाई राहत कैंप में दी जा रही योजनाओं का पंजीकरण करवा सकता है. कलेक्टर ने बताया है कि महंगाई राहत कैंप की कैनोपी स्थल पर पंजीकरण के लिए कार्मिकों की नियुक्ति की गई है और अन्य समस्त अपेक्षित व्यवस्थाएं की जा रही हैं.

9 crore buffalo prince
9 करोड़ का भैंसा युवराज

9 करोड़ का भैंसा युवराज होगा आकर्षण का केंद्र : किसान महोत्सव के दौरान हरियाणा के किसान कर्मवीर के भैंसे युवराज को भी प्रदर्शित किया जाएगा. इसकी कीमत लगभग 9 करोड़ रुपये बताई जाती है. मुर्रा नस्ल का यह भैंसा विश्व प्रसिद्ध है और किसानों को पशुपालन के प्रति प्रोत्साहित करने के लिए इसे यहां लाया जाएगा.

मुख्यमंत्री देंगे उदयपुर के किसानों को नई मंडी की सौगात : वे कृषि उपज मंडी सबयार्ड बलीचा का लोकार्पण कर उदयपुर के किसानों को नई सौगात प्रदान करेंगे. नई मंडी की सौगात मिलने से उदयपुर ही नहीं संभाग के विभिन्न जिलों के कृषकों को भी सुविधाएं मिलेंगी.

पढ़ें : भाजपा का 'बटन दबाओ' फेल हुआ, चुनाव आयोग ने तो नहीं लेकिन कर्नाटक की जनता ने प्रधानमंत्री पर बैन लगा दिया : अशोक गहलोत

मुख्यमंत्री का मिनट-टू-मिनट कार्यक्रम : उदयपुर जिला कलेक्टर से मिली जानकारी के अनुसार 26 जून को सुबह 11 बजे मुख्यमंत्री का आगमन होगा. वहीं, 11.10 बजे कृषि उपज मंडी सबयार्ड बलीचा का लोकार्पण होगा. इसके बाद 11.20 बजे मुख्यमंत्री व अन्य अतिथियों द्वारा बलीचा के प्रशासनिक भवन में पौधारोपण, 11.30 बजे कृषि प्रदर्शनी का शुभारंभ व स्मार्ट फार्मिंग का अवलोकन किया जाएगा. 11.50 बजे दीप प्रज्वलन, 12 बजे कृषि एवं उद्यानिकी विभाग के शासन सचिव का उद्बोधन, 12.10 बजे पशुपालन विभाग के शासन सचिव का उद्बोधन, 12.15 बजे राज किसान सुविधा एप-डॉक्यूमेंट्री का प्रदर्शन किया जाएगा.

वहीं, 12.20 कृषि एवं उद्यानिकी गतिविधियों की डॉक्यूमेंट्री का प्रदर्शन किया जाएगा. 12.30 बजे संभाग के विभिन्न जिलों के लाभार्थियों के साथ संवाद कार्यक्रम होगा. 12.40 बजे राजीव गांधी कृषक साथी सहायता योजना के लाभार्थियों को चौक व गौण मंडी प्रांगण बलीचा के आवंटियों को पट्टा वितरण किया जाएगा. 12.50 बजे कृषि एवं पशुपालन मंत्री का उद्बोधन, 1.10 बजे कृषि विपणन मंत्री का उद्बोधन, 1.20 बजे मुख्यमंत्री का उद्बोधन तथा 1.50 बजे कृषि आयुक्त के आभार के बाद राष्ट्रगान के साथ कार्यक्रम का समापन होगा.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.