बोले भाजपा सांसद किरोड़ी लाल मीणा, राहुल की यात्रा के बाद राजस्थान में झुलसेगी कांग्रेस, पूर्व पीएम नेहरू पर कही ये बड़ी बात

author img

By

Published : Dec 6, 2022, 5:27 PM IST

Kirori Lal Meena attacked on Rahul Gandhi

भाजपा सांसद किरोड़ी लाल मीणा ने राहुल गांधी की 'भारत जोड़ो यात्रा' के साथ ही सूबे के सीएम अशोक गहलोत और पायलट पर जमकर निशाना साधा. उन्होंने कहा कि राहुल गांधी की यात्रा के बाद प्रदेश में हालात और भी बद से बदतर होने वाले हैं, जिसमें कांग्रेस झुलसेगी. साथ ही मीणा ने देश के पहले प्रधानमंत्री व राहुल गांधी के नाना (Serious allegations on Jawaharlal Nehru) जवाहरलाल नेहरू पर भी कई गंभीर आरोप लगाए.

उदयपुर. भाजपा के वरिष्ठ नेता व राज्यसभा सांसद किरोड़ी लाल मीणा ने अपने उदयपुर दौरे के दौरान ईटीवी भारत से खास बातचीत की. जिसमें उन्होंने प्रदेश के मौजूदा मुद्दों पर खुलकर अपनी प्रतिक्रिया दी. साथ ही उन्होंने राहुल गांधी की 'भारत जोड़ो यात्रा' के अलावा सूबे के सीएम अशोक गहलोत और पायलट पर भी जमकर निशाना साधा. वहीं, भाजपा सांसद ने गहलोत कैबिनेट के मंत्री रमेश मीणा पर भी (Kirori Lal Meena attack on Rahul Gandhi) तंज कसा. मीणा ने कहा कि राजस्थान से राहुल गांधी की यात्रा के गुजरने के बाद प्रदेश में हालात और भी बद से बदतर होने वाले हैं, क्योंकि यहां कांग्रेस पार्टी में अभी से ही चिंगारी सुलग रही है. जिसमें आगे पार्टी का झुलसना तय है.

राहुल की यात्रा पर मीणा का वार: राहुल गांधी की 'भारत जोड़ो यात्रा' पर निशाना साधते हुए मीणा ने कहा कि राहुल गांधी की 'भारत जोड़ो यात्रा' में जेएनयू में भारत तेरे टुकड़े होंगे नारे लगाने वाले लोग शामिल हैं. ऐसे में कन्हैया कुमार जैसे लोग राहुल गांधी का (Bharat Jodo Yatra in Rajasthn) भाषण तैयार कर रहे हैं. मीणा ने कहा कि कांग्रेस ने कभी भी भारत जोड़ने की बात नहीं कही है. बल्कि इसके उलट पंडित जवाहरलाल नेहरू के समय भारत के टुकड़े जरूर हुए थे. उन्होंने कहा कि राहुल गांधी के नाना के कारण ही भारत के टुकड़े हुए. हम चाइना से (Allegations against Jawaharlal Nehru) युद्ध हारे. जिसका करारा जवाब अब प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने गलवान में दिया है.

सांसद किरोड़ी लाल मीणा से खास बातचीत

इसे भी पढ़ें - Bharat Jodo Yatra: राहुल गांधी ने मोदी समर्थकों को दिया फ्लाइंग किस

मीणा ने आगे कहा कि भारत तो जुड़ा हुआ है. लगातार भारत शक्तिशाली हो रहा है. ऐसे में राहुल गांधी कौन से भारत को जोड़ने के लिए यात्रा निकाल रहे. खैर, यह उनकी समझ से बाहर है, लेकिन उन्हें लगता है कि यह भारत जोड़ो यात्रा न होकर कांग्रेस का जनाधार बढ़ाओ यात्रा है. इस दौरान मीणा ने राहुल गांधी की इस यात्रा को थोती यात्रा करार देते हुए कहा कि आगे गुजरात और फिर राजस्थान के चुनाव में सब पता चल जाएगा.

BJP में सीएम के दावेदारों पर बोले मीणा: मुख्यमंत्री पद के दावेदारों पर पूछे गए एक सवाल के जवाब में मीणा ने कहा कि कौन मुख्यमंत्री नहीं बनना चाहता है. हम लोग कोई साधु-संतों थोड़ी हैं. हर नेता, विधायक मुख्यमंत्री बनना चाहता है, लेकिन उनके संस्कार दूसरे हैं. उन्होंने कहा कि उन्हें काम करने की प्रेरणा मिली है, लिहाजा सतत कार्य करते रहते हैं.

मंत्री रमेश मीणा पर तंज: किरोड़ी लाल मीणा ने राजस्थान सरकार के मंत्री रमेश मीणा पर चुटकी लेते हुए कहा कि बीकानेर में बैठक के दौरान मंत्री ने कलेक्टर को बाहर भेज दिया था. जो उनके अहंकार को दर्शाता है. साथ ही उन्होंने कहा कि मंत्री ने कहा था कि राहुल गांधी भगवान राम से भी लंबी यात्रा कर रहे हैं. ऐसे में ये लोग राहुल गांधी को भगवान राम से भी बड़ा मानते हैं.

राजस्थान कांग्रेस पर बोले भाजपा सांसद: इस दौरान किरोड़ी लाल मीणा ने मुख्यमंत्री अशोक गहलोत और सचिन पायलट के टकराव पर प्रतिक्रिया जाहिर करते हुए कहा कि पिछले दिनों जब केसी वेणुगोपाल ने जब दोनों के हाथ खड़े किए. उस दौरान सब ने देखा कि (target CM Gehlot) सचिन पायलट का दायां हाथ केसी वेणुगोपाल के पास था. जबकि दायां हाथ मुख्यमंत्री के पास था. ऐसे में सचिन पायलट और अशोक गहलोत के हाथ तो कभी मिले ही नहीं. हालांकि, इससे पहले राहुल गांधी ने भी दोनों के हाथ मिलवाने की कोशिश की थी. मीणा ने कहा कि राजस्थान में कांग्रेस के राख के नीचे चिंगारी सुलग रही है. जैसे ही राहुल गांधी की यात्रा राजस्थान में समाप्त होगी. वैसे ही एक चिंगारी फिर से धदक उठेगी. जिसमें कांग्रेस झुलसेगी.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.