ETV Bharat / state

17 साल पहले जेल तोड़ फरार हो गया था हत्या का आरोपी, नाम बदल रह रहा था, पुलिस ने पकड़ लिया

author img

By

Published : Nov 1, 2019, 12:04 PM IST

17 साल पहले जेल की बैरक तोड़कर फरार हुए हत्या के आरोपी को पुलिस ने बीती रात गिरफ्तार कर लिया. पुलिस के अनुसार आरोपी अपना नाम बदल कर उदयपुर जिले के के फलासिया थाना क्षेत्र में रह रहा था. मुखबिर की सूचना पर पुलिस टीम ने घेरा डालकर आरोपी को गिरफ्तार कर लिया.

Murder accused absconding arrested udaipur, फरार आरोपी गिरफ्तार उदयपुर

सलूंबर (उदयपुर). सलूंबर मुख्यालय के उप कारागृह की बैरक तोड़कर 17 साल पहले फरार हुए हत्या के आरोपी को पुलिस ने बीती रात गिरफ्तार कर लिया. पुलिस के अनुसार आरोपी अपना नाम बदल कर उदयपुर जिले के के फलासिया थाना क्षेत्र में रह रहा था.

फिर पुलिस की गिरफ्त में हत्या का आरोपी

मुखबिर की सूचना पर पुलिस टीम ने एक धर्मस्थल पर घेरा डालकर आरोपी को गिरफ्तार कर लिया. बताया गया कि जेल से भागने के बाद फरारी के दौरान भी आरोपी ने आपराधिक वारदातें की थी. पुलिस कई वर्षों से इसकी तलाश में जुटी हुई थी और राजस्थान हाईकोर्ट ने भी उसकी गिरफ्तारी के लिए आदेश जारी किए थे.

यह भी पढ़ें : टोल पर टकराव : भाजपा नेताओं के विरोध पर राज्य सरकार का बयान, कहा - केंद्र में निजी वाहनों को टोल शुल्क में छूट नहीं तो स्टेट में क्यों?

थानाधिकारी हनवंत सिंह सोढ़ा ने बताया कि बुधवार रात को गावड़ापाल निवासी नाया मीणा पुत्र भीमा को सलूंबर की टीम ने फलासिया थाना पुलिस की मदद से गिरफ्तार कर लिया. सोढ़ा ने बताया कि नाया ने अपना नाम बदल कर लोगर रख लिया था. वह करीब 10 सालों से फलासिया के पाटिया निचली सिंगरी गांव में प्यारेलाल पुत्र कुरीचंद्र मीणा के घर रह रहा था. दोनों साथ में मजदूरी किया करते थे. पिछले दिनों प्यारेलाल को आरोपी पर शक हुआ. इसके बाद दोनों में अनबन हो गई थी. मुखबिर ने बुधवार को नाया उर्फ लोगर के सोम स्थित पीर बावजी धाम आने की सूचना पुलिस को दी थी.

पढ़ें- अलवरः दूध डेयरी पर फायरिंग कर अवैध वसूली मामले में एक आरोपी चढ़ा पुलिस के हत्थे

पुलिस पूछताछ में आरोपी नाया ने बताया कि फरारी के दौरान भी वह कई बार रात के समय अपने गांव गावड़ापाल आया था. नाया ने 13 जून 2003 की रात को करीब 15 से 20 साथियों को लेकर गावडापाल में लाला, वक्ता, मन्ना, ईश्वर, रामलाल, गोवनी, रोडकी, चोखली और होमी पर धारदार हथियारों से जानलेवा हमला कर फरार हो गया था. आरोपी ने यह हमला भी पुरानी रंजिश को लेकर किया था. इस मामले में भी पुलिस उसकी तलाश कर रही थी.

Intro:उप कारागृह की सलाखें तोड़कर 17 साल पूर्व फरार हुए हत्या के आरोपी को पुलिस ने किया गिरफ्तार. बैरक तोड़कर भागा था. हुलिया बदल कर रहा था मजदूरी.Body:सलूंबर (उदयपुर). उदयपुर जिले के सलूंबर मुख्यालय के उप कारागृह की बैरक तोड़कर 17 साल पहले फरार हुए हत्या के आरोपी को पुलिस ने बिती रात गिरफ्तार कर लिया. पुलिस के अनुसार आरोपी अपना नाम बदल कर उदयपुर जिले के के फलासिया थाना क्षेत्र में रह रहा था. मुखबिर की सूचना पर पुलिस टीम ने एक धर्मस्थल पर घेरा डालकर आरोपी को गिरफ्तार कर लिया. बताया गया कि जेल से भागने के बाद फरारी के दौरान भी आरोपी ने अपराधिक वारदातें कारित की थी. पुलिस कई वर्षों से इसकी तलाश में जुटी हुई थी. और राजस्थान हाईकोर्ट ने भी उसको गिरफ्तारी के लिए आदेश जारी किये थे. थानाधिकारी हनवंत सिंह सोढा ने बताया कि बुधवार रात को गावड़ापाल निवासी नाया मीणा पुत्र भीमा को सलूंबर की टीम ने फलासिया थाना पुलिस की मदद से गिरफ्तार कर लिया गया. सोढ़ा ने बताया कि नाया ने अपना नाम बदल कर लोगर रख लिया था. वह करीब दस सालों से फलासिया के पाटिया निचली सिंगरी गांव में प्यारेलाल पुत्र कुरीचंद्र मीणा के घर रह रहा था. दोनों साथ में मजदूरी किया करते थे. पिछले दिनों प्यारेलाल को आरोपी पर शक हुआ. इसके बाद दोनों में अनबन हो गई थी. मुखबिर ने बुधवार को नाया उर्फ लोगर के सोम स्थित पीर बावजी आने की सूचना पुलिस को दी थी.

विजुअल। पुलिस के गिरफ्त में आरोपी

बाइट। हनुवंत सिंह सोढ़ा, सलूंबर थानाधिकारी।Conclusion:पुलिस पूछताछ में आरोपी नाया ने बताया कि फरारी के दौरान भी वह कई बार रात के समय अपने गांव गावड़ापाल आया था. नाया ने 13 जुन 2003 की रात को करीब 15 से 20 साथियों को लेकर गावडापाल में लाला, वक्ता, मन्ना, ईश्वर, रामलाल, गोवनी, रोडकी, चोखली और होमी पर धारदार हथियारों से जानलेवा हमला कर फरार हो गया था. आरोपी ने यह हमला भी पुरानी रंजिश को लेकर किया था. इस मामले में भी पुलिस उसकी तलाश कर रही थी.
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.