ETV Bharat / state

Central Tribal Housing Training Launched : उदयपुर में 21 दिवसीय केंद्रीय जनजाति आवास प्रशिक्षण का शुभारंभ, 9 खेलों में 300 खिलाड़ी लेंगे भाग...

author img

By

Published : May 23, 2022, 10:11 PM IST

उदयपुर में 21 दिवसीय केंद्रीय जनजाति आवसीय प्रशिक्षण शिविर का सोमवार को शुभारंभ किया (21 day Central Tribal Housing Training launched in Udaipur) गए. इस मौके पर आरसीए के अध्यक्ष वैभव गहलोत पहुंचे. इस शिविर में 9 खेलों के करीब 300 खिलाड़ी हिस्सा लेंगे.

21 day Central Tribal Housing Training launched in Udaipur
केंद्रीय जनजाति आवसीय प्रशिक्षण शिविर का शुभांरभ

उदयपुर. शहर में सोमवार को 21 दिवसीय केंद्रीय जनजाति आवासीय प्रशिक्षण शिविर का शुभारंभ किया (21 day Central Tribal Housing Training launched in Udaipur) गया. इस अवसर पर राजस्थान क्रिकेट संघ के अध्यक्ष वैभव गहलोत पहुंचे. उदयपुर के गांधी ग्राउंड इस शिविर में करीब 300 खिलाड़ी भाग लेंगे. राजस्थान राज्य क्रीड़ा परिषद जयपुर एवं क्षेत्रीय खेलकूद प्रशिक्षण केंद्र उदयपुर के संयुक्त तत्वावधान में आयोजित केंद्रीय जनजाति प्रशिक्षण शिविर का शुभारंभ बड़े धूमधाम के साथ किया गया.

इस शिविर में संभाग भर के जनजाति बालक और बालिका अपने कौशल और खेल को दिखाएंगे. सोमवार को इस शिविर के स्वागत में आदिवासी संस्कृति की झलक और परंपरा के साथ शिविर का विधिवत शुभारंभ किया गया. इस दौरान उदयपुर शासन-प्रशासन और खेल जगत से जुड़े कई लोग भी मौजूद रहे. कार्यक्रम के दौरान आरसीए के अध्यक्ष वैभव गहलोत से कहा कि खेलों को बढ़ावा देने के लिए प्रशासन की ओर से जो काम किया जा रहा है, वह सराहनीय है. ऐसे में आदिवासी बच्चों को खेलों से अधिक से अधिक जोड़ना और उन्हें आगे लाकर स्थान देने का काम किया जा रहा है.

वैभव गहलोत, आरसीए.अध्यक्ष

पढ़े: Central Tribal Residential Training Camp: 21 दिवसीय केंद्रीय जनजाति आवासीय प्रशिक्षण शिविर का होगा आयोजन, 300 खिलाड़ी लेंगे भाग

बता दें कि इस शिविर में संभाग भर गए 300 जनजाति बालक बालिका खिलाड़ी 21 दिन तक 9 खेल एथलेटिक्स, बास्केटबॉल, वॉलीबॉल, हॉकी, कबड्डी, खो खो, हैंडबॉल फुटबॉल एवं तीरंदाजी में राजस्थान राज्य क्रीड़ा परिषद के दक्ष प्रशिक्षक प्रशिक्षण देंगे. ऐसे में शिविर में भाग लेने वाले समस्त जनजाति खिलाड़ियों को आवास व्यवस्था भोजन व्यवस्था चिकित्सा व्यवस्था मैदान व्यवस्था में खेल सामग्री राजस्थान राज्य क्रीड़ा परिषद के माध्यम से उपलब्ध कराई जा रही है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.