ETV Bharat / state

टोंक में ट्रक ने बाइक को टक्कर मारी, शादी से लौट रहे 3 की मौत

author img

By

Published : Feb 17, 2021, 3:39 PM IST

टोंक में एक ट्रक ने बाइक को टक्कर मार दी. बाइक सवार 3 लोगों की मौके पर ही मौत हो गई. मृतक शादी समारोह में शामिल होकर लौट रहे थे. हादसा 16-17 फरवरी की रात को बनेठा थाना क्षेत्र में NH-116 पर रूपवास मोड़ के पास हुआ.

truck hit bike in tonk,  road accident in tonk
टोंक में ट्रक ने बाइक को टक्कर मारी

टोंक. बनेठा थाना क्षेत्र में ट्रक ने बाइक को टक्कर मार दी. जिसमें बाइक सवार 3 लोगों की मौके पर ही मौत हो गई. 16-17 की रात को यह हादसा हुआ. तीनों मृतक शादी समारोह में शामिल होकर लौट रहे थे. पुलिस ने मौके से ट्रक को जब्त कर लिया है. ट्रक ड्राइवर की तलाश जारी है. पुलिस ने तीनों शवों का पोस्टमार्टम करवाकर परिजनों को सुपुर्द कर दिए हैं.

पढ़ें: श्रीगंगानगर: मोबाइल शोरूम पर चोरों का धावा, लाखों के मोबाइल किए पार

आए दिन राजस्थान में सड़क हादसे हो रहे हैं. जिनमें काफी लोग अपनी जान गंवा रहे हैं. बीती रात को गोठड़ा गांव के तीन युवक शादी समारोह में शामिल होकर लौट रहे थे. तभी बनेठा थाना क्षेत्र में NH-116 पर रूपवास मोड़ के समीप सामने से आ रहे ट्रक ने बाइक को टक्कर मार दी. हादसे में तीनों युवकों की मौके पर ही मौत हो गई. ट्रक चालक मौके से फरार हो गया. सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची और शवों को टोंक अस्पताल की मोर्चरी में रखवाया.

पुलिस ने बताया कि ट्रक को जब्त कर लिया गया है और फरार ड्राइवर की तलाश की जा रही है. मृतकों के शव पोस्टमार्टम के बाद परिजनों को सुपुर्द कर दिए गए हैं.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.