ETV Bharat / state

टोंक: अवैध रूप से विस्फोट करने के मामले में तीन आरोपी गिरफ्तार

author img

By

Published : Apr 23, 2021, 10:29 PM IST

टोंक में अवैध रूप से खनन क्षेत्र में विस्फोट करने के मामले में पुलिस ने तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया है. साथ ही आरोपियों के कब्जे से विस्फोटक सामग्री भी जब्त की गई है.

Tonk news, accused arrested
अवैध रूप से विस्फोट करने के मामले में तीन आरोपी गिरफ्तार

टोंक. जिले के लाम्बा हरिसिंह थाना पुलिस ने कार्रवाई करते हुए अवैध रूप से ब्लास्टिग करते हुए तीन व्यक्तियों को गिरफ्तार कर उनके कब्जे से विस्फोटक सामग्री, 21 जिलेटिन छड़, 31 ईडी और एक कम्प्रेशर मशीन वाला ट्रैक्टर बिना नम्बरी को जब्त करते हुए अवैध खनन पर लगाम लगाने की दिशा कर्रवाई को अंजाम दिया गया है.

लाम्बा हरिसिंह थानाधिकारी के नेतृत्व में पुलिस ने जब गुलगांव में अवैध रूप से संचालित पत्थरों की खान पर छापा मारा तो खान पर विस्फोट की तैयारी करते तीन व्यक्ति अवैध जिलेटिन की छड़ों और कम्प्रेशर मशीन के साथ ही विस्फोटक उपकरणों के साथ मिले और बरामद ट्रैक्टर पर नंबर भी मौजूद नहीं था. इस पर पुलिस ने कार्रवाई करते हुए चालक बालूराम, ठेकेदार कैलाश नाथ और मोतीनाथ को विस्फोटक सामग्री जिलेटिन छड़े, ईटी और अन्य पदार्थ के साथ गिरफ्तार किया है.

यह भी पढ़ें- राजस्थान: राज्य मानवाधिकार आयोग ने ऑक्सीजन और वैक्सीन की कमी को लेकर केंद्र और राज्य सरकार को किया तलब

पुलिस की पुछताछ में पकड़े गए आरोपियों ने पुलिस को बताया कि खान मालिक अरुण सेठी के कहने पर विस्फोटक सामग्री से वह ब्लास्टिंग करते हैं. इस पर पुलिस ने आमजन के लिए जान जोखिम में डालने का अपराध धारा 286 9बी विस्फोटक अधिनियम-1884 और 5,6 विस्फोटक पदार्थ अधिनियम-1908 तहत दण्डनीय होने पर प्रकरण संख्या 75/2021 अपराध धारा उपरोक्त में दर्ज किया. वहीं इस प्रकरण का अग्रिम अनुसंधान गोपालसिंह पुलिस निरीक्षक थानाधिकारी मालपुरा को सुपुर्द किया गया.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.