ETV Bharat / state

टोंक: छात्रा की मौत के बाद कॉलेज में ताला बंदकर छात्र-छात्राओं ने किया प्रदर्शन, मुआवजे की मांग

author img

By

Published : Mar 6, 2021, 10:56 PM IST

Student died in Tonk,  Students protest in Tonk
छात्र-छात्राओं ने किया प्रदर्शन

टोंक में शुक्रवार रात्री बस की चपेट में आने से एक छात्रा की मौत हो गई थी. जिसके बाद शनिवार को राजकीय महाविद्यालय की छात्र-छात्राओं ने कॉलेज के मुख्य गेट पर ताला लगाकर प्रदर्शन किया. साथ ही छात्रा को इंसाफ दिलाने की मांग की.

टोंक. टोंक में शुक्रवार रात्रि बस की चपेट में आने से एक छात्रा की मौत हो गई थी. जिसके बाद अब यह मामला तूल पकड़ने लगा है. शनिवार सुबह राजकीय महाविद्यालय की छात्र-छात्राएं एकत्रित होकर कॉलेज के मुख्य गेट पर ताला लगाकर कॉलेज प्रबंधन के खिलाफ जमकर नारेबाजी की. इसके बाद छात्र-छत्राएं कलेक्ट्रेट तक पैदल मार्च किया.

छात्र-छात्राओं ने किया प्रदर्शन

सूचना मिलने पर उपखंड अधिकारी नित्या मौके पर पहुंचकर छात्र-छात्राओं को समझाने का प्रयास किया. उपखंड अधिकारी के आश्वासन मिलने के बाद छात्र-छात्राओं का गुस्सा शांत हुआ. इसके बाद छात्र-छात्राओं ने आरोपियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई और पीड़ित छात्रा के परिवार को मुआवजा देने की मांग को लेकर उपखंड अधिकारी को ज्ञापन दिया.

पढ़ें- टोंक: रात्रि चौपाल लगा DM ने की जनसुनवाई, अधिकारियों को दी मामले के निस्तारण का आदेश

गौरतलब है कि शुक्रवार रात्रि को बस की चपेट में आने से आरती पुत्र नारायण खटीक उम्र 17 साल निवासी सोयला की दर्दनाक मौत हो गई थी. हादसे की जानकारी मिलने के बाद काफी संख्या में भीड़ एकत्रित हो गई थी.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.