ETV Bharat / state

सचिन पायलट ने भाजपा पर साधा निशाना, कहा- चुनाव के समय यात्रा निकालकर जनता को बरगला रहे हैं, महिला आरक्षण बिल पर कही ये बात

author img

By ETV Bharat Rajasthan Team

Published : Sep 20, 2023, 2:26 PM IST

Updated : Sep 20, 2023, 3:03 PM IST

सचिन पायलट ने एक बार फिर केंद्र की मोदी सरकार और भाजपा पर निशाना साधा. बुधवार को अपने विधानसभा के दौरे पर आए पायलट ने कहा कि 9 साल सोए रहे और अब यात्रा निकाल कर जनता को बरगलाने की कोशिश कर रहे हैं.

Sachin Pilot appeal to people of Tonk
Sachin Pilot appeal to people of Tonk

पूर्व उपमुख्यमंत्री सचिन पायलट

टोंक. कांग्रेस कार्य समिति के सदस्य व टोंक विधायक सचिन पायलट बुधवार को अपने विधानसभा क्षेत्र पहुंचे, जहां देवली में उन्होंने एक सभा को संबोधित किया. इस दौरान पायलट ने कहा कि वो हमेशा अपने लोगों के बीच हैं और आगे भी बने रहेंगे. साथ ही उन्होंने क्षेत्र की जनता से उन्हें भारी मतों से चुनाव जिताने की अपील की और कहा कि वर्तमान में पूरे देश की नजर टोंक सीट पर है. दरअसल, बुधवार को पायलट पांच गांव पंचायतों के दौरे पर रहे. इस दौरान उन्होंने जनसुनवाई के साथ ही कई विकास कार्यों का लोकार्पण भी किया. वहीं, बताया गया कि पायलट शाम को देवधाम जोधपुरिया लक्खी मेले में भी शिरकत करेंगे.

इधर, पायलट के देवली पहुंचने पर सरपंच व ग्रामवासियों ने उनका साफा बांधकर स्वागत किया. मौके पर आयोजित सभा को संबोधित करते हुए पायलट ने कहा कि वो चाहते हैं कि क्षेत्र समेत पूरे राज्य में स्कूली शिक्षा बेहतर हो, ताकि यहां के बच्चे आगे चलकर कुछ बन सके और देश-विदेश में टोंक और राज्य का नाम रोशन करें. उन्होंने कहा कि क्षेत्र के लोगों ने उन पर जो विश्वास और भरोसा जताया है, उसके लिए वो हमेशा यहां के लोगों का अहसानमंद रहेंगे. वहीं, पायलट ने कहा कि उनका पूरा फोकस क्षेत्र के विकास पर है. यही वजह है कि आचार संहिता लगने से पहले जो भी विकास कार्य लंबित हैं उन्हें पूरा किया जाएगा.

इसे भी पढ़ें - राजस्थान के सीएम फेस पर सचिन पायलट का बड़ा बयान, लाल डायरी को बताया भाजपा की सियासी साजिश

इधर, महिला आरक्षण बिल पर पायलट ने कहा कि केंद्र सरकार की ओर से जो बिल संसद में पेश किया गया, उसमें कई पेंच फंसे हुए हैं. ऐसे में अब ये बिल 2029 तक लटका रहेगा. साथ ही उन्होंने भाजपा की परिवर्तन संकल्प यात्रा पर हमला बोलते हुए कहा कि नौ साल तक भाजपा वाले भाषण देते रहे, लेकिन जब चुनाव सिर पर है तो यात्रा निकाल जनता को बरगलाने की कोशिश कर रहे हैं. खैर, जनता भी सब समझ गई है. इनके भाषणों और बेबुनियाद आरोपों से कुछ होना जाना नहीं है.

Last Updated : Sep 20, 2023, 3:03 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.