Road Accident In Tonk:c, 2 बच्चों समेत 3 की हालत गंभीर...लोगों का आरोप- प्रभावशाली नेता की गाड़ी ने मारी टक्कर

author img

By

Published : Jul 12, 2022, 10:17 AM IST

Updated : Jul 12, 2022, 2:44 PM IST

Road Accident In Tonk

टोंक जिला मुख्यालय पर सोमवार की देर रात तेज रफ्तार कार ने बाइक को टक्कर मार दी (Road Accident In Tonk). हादसे में बाइक सवार एक महिला की मौके पर ही मौत हो गई वहीं 3 की हालत नाजुक बताई जा रही है. हादसे के बाद कार समेत चालक मौके से फरार हो गया. एक्सीडेंट के विरोध में वहां मौजूद लोगों ने प्रदर्शन किया तो कथित तौर पर उन्हें तितर बितर करने के लिए पुलिस ने लाठीचार्ज का सहारा लिया. प्रदर्शनकारियों के मुताबिक पुलिस प्रभावशाली नेता को बचाना चाहती है जिसकी गाड़ी ने महिला की जान ले ली.

टोंक. घटना टोंक थाना कोतवाली क्षेत्र के सोलंगपुरा रोड स्थित देव कालेज के पास की है. लोगों के मुताबिक एक तेज रफ्तार स्कॉर्पियो ने बाइक सवार को जोरदार टक्कर मारी (Road Accident In Tonk) इसके बाद मौके से उसी तेजी में वो फरार हो गया. हादसे के बाद लोगों की भीड़ जुटने के बाद सदर थाना पुलिस मौके पर पहुंची. लोगों का आरोप है कि इस दौरान उनकी आवाज को दबाने के लिए पुलिस ने लाठियों का सहारा लिया. इसके बाद नाराज लोग सआदत अस्पताल पहुंचे और प्रदर्शन करने लगे. मामले की संवेदनशीलता को देखते हुए कोतवाली पुलिस की टीम अस्पताल में पहुंची. पुलिस के आला अधिकारियों ने मौके पर मोर्चा संभाला और भीड़ की समझाइश करने के साथ ही एक्सीडेंट करने वाली स्कार्पियो कार को दस्तयाब करने की बात कही.

कांग्रेस नेता को बचा रही पुलिस: देर रात हुए हादसे को लेकर लोगों ने पुलिस प्रशासन पर कई गंभीर आरोप लगाए हैं. उनका कहना है कि जिस गाड़ी ने टक्कर मारी वह एक कांग्रेस के किसी प्रभावशाली नेता की गाड़ी है और टोंक पुलिस आरोपी को बचा रही है. गुस्साए लोगों ने सआदत अस्पताल पंहुच कर प्रदर्शन किया. वहीं पुलिस का कहना है कि मामला दर्ज कर लिया गया है और एक्सीडेंट वाली स्कॉर्पियो गाड़ी को दस्तयाब कर लिया गया है. प्रत्यक्षदर्शियों का कहना है कि जिस तेज रफ्तार कार से हादसा हुआ वो किसी कांग्रेसी नेता की कार थी (Congress Leader Named In Tonk Accident) जो टक्कर मारने के बाद मौके से कार समेत फरार हो गए. लोगों का आरोप है कि इसके बाद पुलिस ने आरोपी कार चालक को पकड़ने की जगह घटना का विरोध कर रहे लोगों पर ही लाठियां बरसा दीं.

प्रभावशाली नेता की गाड़ी ने मारी टक्कर

पढ़ें-Heavy Rain in tonk: तेज बहाव में बह गई ट्रैक्टर-ट्रॉली, चालक ने कूदकर बचाई जान...देखें Video!

प्रत्यक्षर्शियों ने पहुंचाया अस्पताल: घटना के बाद वहां लोग काफी नाराज हुए. स्थानीय लोगों ने ही घायलों को असप्ताल पहुंचाया. पुलिस को सूचना दी. जिसके बाद मृतक के शव को अस्पताल में पहुंचाया गया. दूसरी ओर पुलिस का कहना है कि 2 बच्चों समेत 3 का इलाज चल रहा है और महकमा कार्रवाई कर रहा है. पुलिस आरोपी की तलाश में जुटी है साथ ही एक्सीडेंट करने वाली स्कार्पियो कार को दस्तयाब कर लिया गया है. एडिशनल एसपी सुभाष मिश्रा के मुताबिक किसी भी आरोपी को बचाया नहीं जाएगा और कानून के मुताबिक एक्शन लिया जाएगा.

Last Updated :Jul 12, 2022, 2:44 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.