ETV Bharat / state

देवली में दर्दनाक सड़क हादसा, पिकअप की टक्कर से बाइक सवार दो लोगों की मौत

author img

By

Published : Aug 5, 2020, 5:17 PM IST

टोंक के देवली स्थित बीसलपुर मार्ग पर बुधवार को दर्दनाक सड़क हादसा हो गया. जहां एक पिकअप ने एक बाइक को टक्कर मार दी. जिससे बाइक सवार दो लोग गंभीर रुप से घायल हो गए. वहीं अस्पताल में इलाज के दौरान दोनों घायलों की मृत्यु हो गई.

tonk news,  rajasthan news,  rajasthan hindi news,  etvbharat news,  देवली में सड़क हादसा,  टोंक में एक्सीडेंट,  Road accident in Deoli, देवली में एक्सीडेंट
देवली में सड़क हादसा

देवली (टोंक). जिले के देवली उपखंड के बीसलपुर बांध रोड पर पिकअप और बाइक में आमने-सामने की भिड़ंत में दो युवक गंभीर रूप से घायल हो गए. जिसके बाद मौके पर स्थानीय लोगों की भीड़ जमा हो गई और उन्होंने पुलिस को घटना की सूचना दी. वहीं पिकअप चालाक मौके से फरार हो गया.

एक्सीडेंट में बाइक सवार दो लोगों की मौत

सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची और ग्रामीणों की मदद से 108 एम्बुलेंस द्वारा गंभीर घायलों को राजकीय चिकित्सालय देवली ले जाया गया. जहां डॉक्टरों ने दोनों युवकों को मृत घोषित कर दिया. वहीं पुलिस ने दोनों शवों को राजकीय चिकित्सालय देवली की मोर्चरी में रखवाया है.

पढ़ेंः टोंक में पुलिस सुरक्षा नहीं मिलने पर CRPF जवान का परिवार धरने पर बैठा

बीसलपुर चौकी इंचार्ज अल्लादिया खान ने बताया कि बाइक सवार दोनों मृतक बीसलपुर के रहने वाले हैं. जिनकी सुरेंद्र कीर और राजेंद्र कीर के रूप में पहचान हुई है. फिलहाल पुलिस पिकअप चालाक की तलाश और मामले की जांच में जुटी है.

टोंक में हत्या के आरोपियों की ओर से धमकी मिलने के बाद परिजनों ने SP से लगाई मदद की गुहार

टोंक में पिछले दिनों नदीम से मारपीट और हत्या के मामले में अब तक 3 लोगों की गिरफ्तारी हुई है. वहीं, मामले के बाकी आरोपी अभी भी पुलिस की गिरफ्त में नहीं आए हैं. मृतक नदीम के परिजनों के मुताबिक आरोपी उन्हें मारने की धमकियां दे रहे हैं. ऐसे में परिजनों ने एसपी से न्याय की गुहार लगाई है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.