ETV Bharat / state

विधायक प्रशांत बैरवा बोले- पार्टी को पायलट और गहलोत दोनों की जरूरत, जौनापुरिया को दिया ये जवाब

author img

By

Published : Apr 15, 2023, 9:09 PM IST

Updated : Apr 15, 2023, 10:39 PM IST

विधायक प्रशांत बैरवा ने सुखबीर सिंह जौनापुरिया पर पलटवार करते हुए झूठ की राजनीति करना छोड़ें. उन्होंने पायलट और गहलोत को लेकर कहा कि विधानसभा चुनाव में दोनों की जरूरत है. दोनों ही कांग्रेस की असेट हैं.

Prashant Bairwa target Sukhbir singh Jaunapuriya
गहलोत और पायलट विवाद पर बोले प्रशांत बैरवा

विधायक प्रशांत बैरवा का बयान

टोंक. भाजपा सांसद सुखबीर सिंह जौनापुरिया ने हाल में निवाई विधायक प्रशांत बैरवा व सचिन पायलट पर निशाना साधा था. इस पर विधायक प्रशांत बैरवा ने शनिवार को सांसद जौनापुरिया पर पलटवार किया है. उन्होंने कहा कि जौनापुरिया झूठ की राजनीति करना छोड़ें ओर विकास की बात करें. वहीं उन्होंने सचिन पायलट को लोकप्रिय नेता बताते हुए कहा कि कांग्रेस को आने वाले विधानसभा चुनावों में अशोक गहलोत वह सचिन पायलट दोनों नेताओं की जरूरत है.

प्रशांत बैरवा ने कहा कि सचिन पायलट के सामने एक लंबा भविष्य है. अभी वह हमारे भविष्य के नेता हैं, लेकिन पार्टी में फैसला आलाकमान को करना है कि किसको क्या जिम्मेदारी देनी है?. राजस्थान में फिर से कांग्रेस की सरकार बनाने के लिए सचिन पायलट और अशोक गहलोत दोनों की पार्टी को जरूरत है. वहीं सचिन पायलट के अनशन करने के सवाल पर प्रशांत बैरवा ने कहा कि लोकतंत्र में सबको अपनी बात रखने का हक है. वसुंधरा सरकार के भ्रष्टाचार की जांच होनी चाहिए, हो सकता है पायलट ने जो मुद्दा उठाया है वह सही हो पर तरीका सही न हो.

पढ़ें. सांसद सुखबीर सिंह जौनापुरिया ने सचिन पायलट को हवन करने की दी सलाह, अशोक गहलोत का किया बखान

मीडिया से बातचीत के दौरान प्रशांत बैरवा ने यह भी कहा कि सचिन पायलट कांग्रेस के असेट हैं, वे बीजेपी में नहीं जाएंगे, जाना होता तो चार साल पहले ही चले जाते. साथ ही विधायक बैरवा ने राजस्थान में फिर से कांग्रेस की सरकार बनाने का दावा किया. साथ ही यह भी कहा कि मुख्यमंत्री कौन होगा, इस पर फैसला कांग्रेस आलाकमान करेगा.

पढ़ें. Rajasthan Politics: पायलट पर BJP सांसद जौनापुरिया की टिप्पणी पर बिफरे समर्थक गुर्जर नेता, सड़क पर उतर किया प्रदर्शन

सांसद ने लगाए थे आरोपः बता दें कि दो दिन पहले टोंक सवाई माधोपुर से बीजेपी सांसद सुखबीर सिंह जौनापुरिया ने सचिन पायलट और प्रशांत बैरवा पर जुबानी हमला बोला था. सांसद ने कहा था कि सचिन पायलट ने गुर्जर समाज के साथ धोखा किया है. वहीं प्रशांत बैरवा और देवली-उनियारा विधायक हरीश मीणा पर अवैध खनन में सांठ-गांठ के गंभीर आरोप लगाए थे. इस पर विधायक प्रशांत बैरवा ने शनिवार को निवाई में टोंक जिले को जयपुर संभाग में जोड़े जाने के लिए हस्ताक्षर अभियान की शुरुआत के अवसर पर मीडिया से बात करते हुए कहा कि सांसद झूठ और फरेब की राजनीति करते हैं. उनके पास कोई मुद्दा नही है. विधायक ने कहा कि सांसद ने पिछले 9 सालों में विकास के नाम पर कुछ नही किया, ऐसे में उनका टिकिट कटना निश्चित है. अब उन्हें जरूरत है कि वह देवनारायण भगवान के दरबार में जाएं, जिससे भगवान उन्हें सदबुद्धि दें.

Last Updated : Apr 15, 2023, 10:39 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.