ETV Bharat / state

टोंक: देवली में पुलिस ने सेक्स रैकेट का किया पर्दाफाश, 4 युवकों सहित दो लड़कियां गिरफ्तार

author img

By

Published : Dec 7, 2020, 10:43 AM IST

टोंक के देवली में पुलिस की ओर से बड़ी कार्रवाई करते हुए सेक्स रैकेट का पर्दाफाश किया गया है. जिसके तहत एक गेस्ट हाउस में से 4 युवकों सहित दो लड़कियों को गिरफ्तार किया गया है.

टोंक न्यूज, राजस्थान न्यूज, tonk news, rajasthan news
पुलिस ने सेक्स रैकेट का किया पर्दाफाश

देवली (टोंक). जिले के देवली में पुलिस ने कार्रवाई करते हुए देह व्यापार में लिप्त एक गिरोह का पर्दाफाश किया है. देवली पुलिस ने एक गेस्ट हाउस में छापा मार 4 युवकों सहित दो लड़कियों को संदिग्ध अवस्था में गिरफ्तार किया गया है.

पुलिस ने सेक्स रैकेट का किया पर्दाफाश

देवली पुलिस थानाधिकारी हंसराज बैरवा ने बताया कि एक निजी गेस्ट हाउस में देह व्यापार का अड्डा होने की सूचना मिली थी. होटल में जब छापा मारा तो सदिंग्ध अवस्था में पाए गए चार युवकों सहित दो लडकियों को पीटा एक्ट के तहत गिरफ्तार कर लिया गया. उन्होंने बताया कि पुलिस को गेस्ट हाउस में सदिंग्ध अवैध गतिविधिया संचालित होने की मुखबिर से सूचना प्राप्त हुई थी. जिसके बाद पुलिस ने महिला पुलिसकर्मियों के साथ उक्त गेस्ट हाउस में पहुंचकर छापा मारा.

पढ़ें: जोधपुर: 36 घंटे बाद हुआ मृतका के शव का पोस्टमार्टम, दहेज के लिए हत्या का मामला दर्ज

सभी आरोपियों को थाने लाकर पूछताछ कर की जा रही है. वहीं, पुलिस की अचानक होती कार्रवाई को सीटीवीवी में देख गेस्ट हाउस का संचालक और मालिक मौके से फरार हो गए. कार्रवाई के दौरान पुलिस की ओर से सीसीटीवी कैमरे की रिकॉर्डिंग भी जप्त कर संदिग्ध लोगों की जानकारी जुटाई जा रही है.

बाड़मेर में विवाहिता ने भाजपा पार्षद और उसके साथी के खिलाफ सामूहिक दुष्कर्म का लगाया आरोप, मामला दर्ज..

जिले के बालोतरा थाने में एक विवाहिता ने अपने भाई भाजपा पार्षद और उसके एक साथी के खिलाफ अश्लील वीडियो बनाने और दुष्कर्म करने का मामला दर्ज करवाया है. पीड़िता की रिपोर्ट के आधार पर बालोतरा थाना पुलिस ने मामला दर्ज कर उक्त मामले की जांच शुरू कर दी है. पीड़िता ने थाने में रिपोर्ट देकर बताया कि 4 वर्ष पहले उसकी शादी बालोतरा में हुई थी, जिसके बाद पीड़िता का रिश्ते में भाई जो भाजपा पार्षद है उसका आना-जाना था. इसी दौरान उसने अश्लील फोटो और वीडियो बना लिया.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.