ETV Bharat / state

सांसद जौनापुरिया ने करौली घटना को बताया जघन्य अपराध, कहा- राजस्थान सरकार हर मोर्चे पर फेल

author img

By

Published : Oct 10, 2020, 2:12 PM IST

सांसद सूखबीर सिंह जौनापुरिया टोंक पहुंचे. जहां उन्होंने करौली में पुजारी को जिंदा जलाने की घटना पर कहा कि राजस्थान में कानून व्यवस्था बिगड़ चुकी है. यहां जंगल राज है. साथ ही जौनापुरिया ने गहलोत सरकार पर निशाना साधते हुए कहा कि सरकार राजस्थान में हर मोर्चे पर फेल है. यंहा पर कोई भी सुरक्षित नही है.

सवाई माधोपुर सांसद सूखबीर सिंह जौनापुरिया, Sawai Madhopur MP Sukhbir Singh Jaunapuria
सांसद सूखबीर सिंह जौनापुरिया

टोंक. सवाई माधोपुर से बीजेपी सांसद सूखबीर सिंह जौनापुरिया शनिवार को कोरोना से जंग जीतकर जिले में वापस लौटें तो भाजपा कार्यकर्ताओं ने उनका स्वागत किया. वहीं, जौनापुरिया ने सबका आभार जताया और मीडिया से बात करते हुए करौली में पुजारी को जिंदा जलाने की घटना पर कहा कि राजस्थान में कानून व्यवस्था बिगड़ चुकी है. यहां जंगल राज है. वहीं, उन्होंने पीड़ित परिवार के लिए 50 लाख नगद और सरकारी नौकरी की मांग भी दोहराई.

खबीर सिंह जौनापुरिया ने कहा कि राजस्थान सरकार हर मोर्चे पर फेल

सूखबीर सिंह जौनापुरिया शनिवार को 35 दिन बाद टोंक पंहुचे. यहां पंहुचने के साथ ही उन्होंने करौली के सपोटरा में पुजारी को जिंदा जला देने की घटना पर कड़ा एतराज जताते हुए कहा कि हम इस घटना की निंदा करते हैं. साथ ही पीड़ित परिवार के साथ खड़े हैं कि जिस तरह से पुजारी को आग लगाकर जलाया गया है वह एक जघन्य अपराध है. गहलोत सरकार राजस्थान में हर मोर्चे पर फेल है. यंहा पर कोई भी सुरक्षित नही है.

पढ़ेंः सरकार के अस्थिर होने से प्रदेश में अपराध का ग्राफ बढ़ रहा है : गजेंद्र सिंह शेखावत

सूखबीर जौनापुरिया आज टोंक पंहुचे तो भाजपा कार्यकर्ताओं ने उनका स्वागत किया. वहीं, जौनापुरिया ने राजस्थान में गुर्जर आंदोलन की सुगबुगाहट पर भी सरकार को निशाने पर लेते हुए सरकार की नीयत पर सवाल खड़े किए और कहा कि सरकार को तुरंत निर्णय लेते हुए समाज की मांगों को मंजूर करना चाहिए जिससे आंदोलन से बचा जा सके.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.