ETV Bharat / state

सांसद सुखबीर सिंह जौनापुरिया ने कलेक्टर से की मुलाकात, 17 लाख की लागत से आक्सीजन कंस्ट्रेटर्स स्थापित करने की अनुशंषा

author img

By

Published : May 2, 2021, 9:18 AM IST

टोंक में भी कोरोना के मामले लगातार बढ़ रहे है. जिसको देखते हुए सांसद सुखबीर सिंह जौनापुरिया ने जिला कलेक्टर से मुलाकात की. इस दौरान उन्होंने ऑक्सीजन की कमी को देखते हुए 17 लाख रुपये की राशि सांसद मदद से 20 मेडिकल आक्सीजन कंस्ट्रेटर्स स्थापित करने की अनुशंषा की.

सांसद ने जिला कलेक्टर से मुलाकात की, MP met District Collector
सांसद ने जिला कलेक्टर से मुलाकात की

टोंक. कोरोना काल में एक सांसद का जनता के बीच कैसा व्यवहार होना चाहिए और सेवा कैसी होनी चाहिए, इसको लेकर टोंक सवाई माधोपुर सांसद सुखबीर सिंह जौनापुरिया की जनता रसोई इसका प्रमाण है, जिसमे प्रतिदिन गरीब और जरूरतमंद लोगों के लिए निशुल्क भोजन बनता है और बंटता है. यही नहीं रविवार को बीजेपी सांसद ने टोंक जिला कलेक्टर से मुलाकात करके जिले में कोरोना से हालातो पर चर्चा की. साथ ही ऑक्सीजन की कमी को देखते हुए 17 लाख रुपये की राशि सांसद मदद से 20 मेडिकल आक्सीजन कंस्ट्रेटर्स स्थापित करने की अनुशंषा की.

सांसद ने जिला कलेक्टर से मुलाकात की

सांसद सुखबीर सिंह जौनापुरिया शनिवार को जिलाप्रमुख सहित भाजपा पदाधिकारियों के साथ कलेक्टर चिन्मयी गोपाल से मिले. जहां उन्होने कलेक्टर से कोरोना संक्रमण रोकथाम और उपचार को लेकर जिले में की जा रही व्यवस्थाओ की जानकारी ली. सांसद ने कोरोना से सुरक्षा के लिए टीकाकरण में तेजी लाने की बात कहते हुए बताया कि बताया कि टोंक में जल्द ही सांसद, जिलाप्रमुख सहित सभी विधायक मिलकर करीब 1.5 करोड रुपए की लागत से आक्सीजन प्लांट स्थापित किया जाएगा. इसके लिए प्रयास किए जा रहे हैं.

पढ़ें- Rajasthan By Election Results 2021 : ईटीवी भारत पर देखें LIVE अपडेट

सांसद ने जिला अस्पताल सहित जिलेभर में आक्सीजन की कमी को दूर करने के लिए सांसद निधि से करीब 17 लाख रुपये लागत से 20 मेडिकल आक्सीजन कंस्ट्रेटर्स स्थापित करने की भी अनुशंषा की हैं. सांसद ने कलेक्टर को जिलें में संचालित लगभग 21 निजी अस्पताल भी आक्सीजन की व्यवस्था बनाए रखने और कोविड प्रबन्धन समिति में ज्यादा से ज्यादा चिकित्सकों को शमिल करने के लिए निर्देशित किया. इससे पूर्व जौनापुरिया ने सुबह सांसद निवास पर भाजपा पदाधिकारियों के साथ कोरोना महामारी की रोकथाम और उचित उपचार व्यवस्था को लेकरे बैठक कर रूडिप की ओर से शहर में चल रहे विकास कार्यो में अनियमितता देखकर सम्बन्धित अधिकारियों को कार्य सुचारू करवाने के लिए निर्देशित किया.

इस मौके पर उनके साथ जिलाप्रमुख सरोज बंसल, टोडा मालपुरा विधायक कन्हैयालाल चैधरी, भाजपा जिलाध्यक्ष राजेन्द्र पराणा, जिला उपाध्यक्ष बेणी प्रसाद जैन, जिला महामंत्री विष्णु शर्मा, प्रभु बाडोलिया, पूर्व सभापति लक्ष्मी देवी जैन, नरेश बंसल, महिला मोर्चा महामंत्री नीलिमा सिंह आमेरा, युवा भाजपा नेता विनायक जैन मौजूद रहे. इसके बाद सांसद ने पूर्व जिलाध्यक्ष गणेश माहूर की पुत्रवधू के आक्समिक निधन पर उनके निवास पहुंचकर शोक संतृप्त परिजनों को सांत्वना दी.

पढ़ें- Rajasthan By Election results 2021 : विधानसभा उपचुनाव के लिए मतगणना शुरू, यहां देखें नतीजों के सभी अपडेट LIVE

आयुष्मान भारत योजना का नाम बदला

सांसद सुखबीर सिंह जौनापुरिया ने प्रदेश की कांग्रेस सरकार पर आयुष्मान भारत योजना का नाम बदलकर आमजन को गुमराह करने का आरोप लगाते हुए कहा कि इस योजना के लिए केन्द्र सरकार ने पर्याप्त बजट दिया है. वहीं पूर्व मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे की महत्वकांशी भामाषाह स्वास्थ्य बीमा योजना को बेहतर संचालन के बावजूद उसे जन आधार का नाम दे दिया. सांसद ने सआदत अस्पताल पीएमओ से मिलकर अस्पताल की व्यवस्थाओं को जाएजा लेकर गम्भीर रोगियों का प्राथमिकता के साथ उपचार करने की बात करते हुए चिकित्सकों और चिकित्साकर्मियों का उत्साहवर्धन किया.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.