ETV Bharat / state

श्रीगंगानगर: डोडा पोस्त तस्करी मामले में फरार चल रहे दो गिरफ्तार, एक की तलाश जारी

author img

By

Published : Jan 25, 2020, 10:40 PM IST

श्रीगंगानगर में पुलिस अधिकारियों की ओर से नशा तस्करों के खिलाफ कार्रवाई की जा रही है. ये कार्रवाई पुलिस अधीक्षक के निर्देश पर की जा रही है. इसी कड़ी में डोडा पोस्त तस्करी मामले में फरार चल रहे दो आरोपियों को पुलिस ने गिरफ्तार किर लिया है. वहीं तीसरे आरोपी की तलाश की जा रही है.

श्रीगंगानगर की खबर, Doda Post smuggling case
डोडा पोस्त तस्करी मामले में पकड़े गए दो आरोपी

श्रीगंगानगर. दिसंबर 2019 में 64 किलोग्राम डोडा पोस्त तस्करी मामले में फरार हुए दो युवकों को पुरानी आबादी पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. आरोपियों को अदालत में पेश कर रिमांड पर लिया गया है.

डोडा पोस्त तस्करी मामले में फरार चल रहे तीन आरोपियों में से दो गिरफ्तार

जांच अधिकारी एसएचओ रंजीत सेवदा ने बताया कि आरोपी पंजाब की फाजिल्का जिले के चक बालोचा महालम निवासी 20 वर्षीय गुरप्रीत सिंह उर्फ मोनू राय सिख और 22 वर्षीय गुरजिंदर सिंह उर्फ सोनू को गिरफ्तार किया गया है.

बता दें कि 16 दिसंबर को सदर थाने की एसआई अल्का विश्नोई ने कार्रवाई करते हुये कार से 64 किलोग्राम डोडा पोस्त सहित विक्रम नामक युवक को पकड़ा था. तब तीन आरोपी अन्धेरे का फायदा उठाकर भाग निकले थे.

पढ़ें: श्रीगंगानगर: टिड्डियों के आतंक से परेशान किसानों का धरना, ''जहर दे दो या फसल का मुआवजा दे दो''

उस समय गिरफ्तार किए गए इन्हीं के गांव के युवक विक्रम सिंह ने रिमांड के दौरान बताया कि उक्त 64 किलो डोडा पोस्त को वे जोधपुर जिले की फलोदी तहसील से खरीद कर लाए थे. हालांकि, इस मामले में एक आरोपी अभी भी फरार है. गिरफ्तार किए गए दोनों युवक नए तस्कर हैं. इससे पहले इनके खिलाफ राजस्थान और पंजाब में कोई भी मुकदमा दर्ज नहीं है.

Intro:श्रीगंगानगर : 64 किलोग्राम डोडा पोस्त तस्करी मामले में फरार हुए दो युवकों को पुरानी आबादी पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। आरोपियों को अदालत में पेश कर रिमांड पर लिया गया है।जांच अधिकारी एसएचओ रंजीत सेवदा ने बताया कि आरोपी पंजाब की फाजिल्का जिले के चक बालोचा महालम निवासी 20 वर्षीय गुरप्रीत सिंह उर्फ मोनू राय सिख और 22 वर्षीय गुरजिंदर सिंह उर्फ सोनू को गिरफ्तार किया गया है।16 दिसंबर को सदर थाने की एसआई अलका विश्नोई ने कार्रवाई करते हुये कार से 64किलोग्राम डोडा पोस्त सहित विक्रम नामक युवक को पकडा था।तब तीन आरोपी अन्धेरे का फायदा उठाकर भाग निकले थे।




Body:इस दौरान तीनो आरोपी मौके से कार सहित भागने में कामयाब हो गए थे। उस समय गिरफ्तार किए गए इन्हीं के गांव के युवक विक्रम सिंह ने रिमांड के दौरान बताया कि उक्त 64 किलो डोडा पोस्त को वे जोधपुर जिले की फलोदी तहसील से खरीद कर लाए थे। हालांकि इस मामले में एक आरोपी अभी भी फरार है। गिरफ्तार किए गए दोनों युवक नए तस्कर हैं। इससे पहले इनके खिलाफ राजस्थान और पंजाब में कोई भी मुकदमा दर्ज नहीं है। जिले में लगातार नशा तस्करों के खिलाफ पुलिस अधीक्षक के निर्देश पर पुलिस अधिकारियों द्वारा लगातर कार्यवाही की जा रही है।इसी के तहत फरार चल रहे इन दोनो आरोपियों को पुलिस ने गिरफ्तार किया है।वहीं तीसरे आरोपी की पुलिस गिरफ्तारी के लिए अब धरपकड़ शुरू कर दी है।

बाईट : रणजीत सेवदा,थानाधिकारी,पुरानी आबादी थाना।


Conclusion:पोस्त तस्करी मामले में दो और आरोपियों की गिरफ्तारी।
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.