श्रीगंगानगर. जिले के पुरानी आबादी थाना क्षेत्र में एक अक्टूबर को बाइक सवार युवकों द्वारा दिनदहाड़े दी गई लूट की वारदात का पुलिस ने खुलासा कर आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है. बताया जा रहा है कि दोनों आरोपियों को अदालत में पेश कर न्यायिक अभिरक्षा में भिजवाया जाएगा.
वहीं, थानाधिकारी रंजीत सेवदा ने बताया कि वारदात के बाद पुलिस का शक किसी परिचित पर ही था. आरोपी मोहित ट्रक यूनियन पुलिया के सामने स्थित शराब की दुकान में सेल्समैन की नौकरी कर रहा है, लेकिन वह शराब तस्करी और मारपीट के मुकदमे में पुरानी आबादी पुलिस के हाथों गिरफ्तार हो चुका है, इसलिए उसकी अपराधिक प्रवृत्ति को देखते हुए संदेह और अधिक गहराता गया.
पढ़ेंः श्रीगंगानगर में रोडवेज कर्मचारियों ने अपनी मांगों के लिए किया प्रदर्शन
पुलिस ने सबसे पहले परिवादी प्रेम नायक से पता लगाया कि उनके दुश्मन, दोस्त और शराब की दुकानों पर सेल्समैन कौन-कौन है. इस पड़ताल में आरोपी संदेह के दायरे में आ गया. सीसीटीवी फुटेज खंगालने पर पता चला कि आरोपी करनपुर रोड पर फाटक तक पहुंच गए. वहां से वापस शहर की ओर चले और गायब हो गए. उसी एरिया में मुखबीर और सादा वर्दी में पुलिसकर्मी लगाए गए.
संदेह के दायरे में आए मोहित की घटना के बाद घर पड़ताल की तो वह गायब मिला. जब वह गुरुवार को घर पहुंचा तो उसे पुलिस ने राउंडअप कर पूछताछ की तो आरोपी ने वारदात को अंजाम देना स्वीकार कर लिया. फिलहाल पुलिस के हत्थे चढ़े लूट के दोनों आरोपियों से पूछताछ की जा रही है.