ETV Bharat / state

Sri Ganganagar Honey Trap Case : मोबाइल फोन विक्रेता हुआ हनीट्रैप का शिकार, घर बुलाकर बनाया अश्लील वीडियो...चार गिरफ्तार

author img

By

Published : Jul 1, 2023, 8:10 AM IST

श्रीगंगानगर जिले के जैतसर थाना पुलिस ने एक मोबाइल फोन एसेसरीज विक्रेता को हनीट्रैप कर ब्लैकमेल करने के आरोप में तीन महिलाओं सहित चार व्यक्तियों को गिरफ्तार किया है. आरोपी महिला ने पीड़ित युवक को अपने घर मिलने के लिए बुलाया और अश्लील वीडियो बनाकर ब्लैकमेल करने लगी.

Sri Ganganagar Honey Trap Case
मोबाइल फोन विक्रेता हुआ हनीट्रैप का शिकार

श्रीगंगानगर. राजस्थान के श्रीगंगानगर जिले में बड़ा मामला सामने आया है, जहां मोबाइल फोन विक्रेता हनीट्रैप का शिकार हो गया. एसपी परिस देशमुख ने बताया कि इस मामले की गुत्थी को सुलझाने के लिए गठित की गई पुलिस टीम ने तत्परता से कार्रवाई करते हुए सभी आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया. पकड़े गए व्यक्तियों में 3 महिलाओं सहित एक युवक भी शामिल हैं. पीड़ित युवक द्वारा दी गई रिपोर्ट के आधार पर गुरुवार को इन सभी के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया, जिसके बाद पुलिस हरकत में आई और तत्परता से कार्रवाई की.

पुलिस के मुताबिक पीड़ित युवक ने बताया कि वह मोबाइल फोन एसेसरीज का होलसेल सप्लाई का काम करता है. किसी जानकार ने लगभग चार महीने पहले उसे आरोपी महिला का मोबाइल नंबर दिया, जिस पर वह बात करने लगा. वह एक बार रायसिंहनगर जाकर उससे मिला भी. विगत 20 जून की दोपहर इस महिला ने उसे फोन कर मिलने के लिए जैतसर बुलाया. वह जैसा ही पहुंचा तो महिला उसे बसंत विहार कॉलोनी के एक मकान में ले गई. मकान में पहले से ही योजनाबद्ध तरीके से उसके बाकी साथी तैयार बैठे थे.

पढ़ें : Bhilwara Honey Trap Case: हनी ट्रैप मामले का राजफाश, तीन महिला सहित 5 गिरफ्तार, ऐसे बनाते थे शिकार

घर में आते ही महिला ने दरवाजा बंद कर लिया और अपने कपड़े उतार लिए. इतने में उसके बाकी साथी आ गए, जिन्होंने धमका कर उसका वीडियो बना लिया, फिर 2 लाख की मांग करने लगे. उसके मोबाइल फोन से उसकी पत्नी और मां के नंबर हासिल कर लिए. इन नंबरों पर उसका वीडियो भेजने की धमकी देने लगे. तब उसने अपने किसी जानकार से 74 हजार रुपए ऑनलाइन अपने खाते में मंगवाए, जिसे इन लोगों ने अपने खाते में ट्रांसफर कर लिए. बाकी 1 लाख 26 हजार रुपए जल्दी देने का कहकर छोड़ दिया.

पुलिस सूत्रों के मुताबिक इस गिरोह को कल देर शाम तब काबू कर लिया या गया, जब पीड़ित युवक ब्लैकमेलिंग के डर से अगली किस्त के रुपए देने जा रहा था. पुलिस ने पहले से ही जाल बिछा रखा था. अब पुलिस जांच पड़ताल कर रही है कि इस गिरोह ने इस तरह से और कितने व्यक्तियों को शिकार बनाया है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.