श्रीगंगानगर. राजस्थान विधानसभा के सबसे चर्चित चुनाव का फैसला सोमवार को हो जाएगा. करणपुर विधानसभा चुनाव में भाजपा और कांग्रेस की प्रतिष्ठा दांव पर है. आज मतगणना के लिए निर्धारित कमरों में 17 टेबल लगाए गए हैं. सुबह ग्यारह बजे तक चुनाव परिणाम की तस्वीर लगभग साफ हो जाएगी. कांग्रेस और भाजपा दोनों पार्टियों ने इस चुनाव को जीतने के लिए अपना पूरा जोर लगा दिया है.
तीन घेरों की रहेगी सुरक्षा व्यवस्था : जिला कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी अंशदीप ने बताया कि मतगणना में ईवीएम के लिए 14 टेबल, पीबी के लिए 2 तथा ईटीपीबीएमएस के लिये एक टेबल निर्धारित की गई है. उन्होंने बताया कि मतगणना कक्ष में अधिकृत कार्मिक ही प्रवेश कर सकेंगे. उन्होंने बताया कि सुरक्षा घेरे का पहला स्तर मतगणना परिसर के चारों ओर 100 मीटर की परिधि से शुरू होगा, जिसे पैदल यात्री क्षेत्र के रूप में सीमांकित किया जाएगा. इस परिधि के भीतर किसी भी वाहन को आने की अनुमति नहीं होगी. इस क्षेत्र की बैरिकेडिंग की जाएगी.
पढ़ें : प्रतिष्ठा का सवाल बनी करणपुर विधानसभा सीट पर मतदान आज
जिला निर्वाचन अधिकारी ने बताया कि इसके बाद सबसे भीतरी घेरा मतगणना हॉल के दरवाजे पर होगा. इसका संचालन केन्द्रीय सशस्त्र पुलिस बल द्वारा किया जाएगा. इस स्तर पर कड़ी तलाशी की व्यवस्था होगी ताकि यह सुनिश्चित किया जा सके कि कोई भी व्यक्ति मोबाइल फोन और अन्य निर्दिष्ट वस्तुएं मतगणना हॉल के अंदर नहीं ले जा सके.
चुनाव आयोग द्वारा जारी पास के साथ ही मिलेगा प्रवेश : चुनाव आयोग के द्वारा जारी प्राधिकार पत्र या संबंधित डीईओ या आरओ द्वारा जारी फोटो आई कार्ड से ही मतगणना स्थल पर प्रवेश दिया जाएगा. मीडियाकर्मी भी मीडिया सेंटर में मोबाइल फोन का उपयोग कर सकेंगे. इसके अलावा मतगणना स्थल पर मीडियाकर्मियों को मोबाइल फोन ले जाने की अनुमति नहीं दी गई है.
सुबह 11 बजे तक हो जाएगी तस्वीर साफ : करणपुर विधानसभा चुनाव में 80.50 प्रतिशत मतदान हुआ है और मतगणना के लिए 17 टेबल लगाए गए हैं. माना जा रहा है कि सुबह ग्यारह बजे तक परिणाम की तस्वीर लगभग साफ हो जाएगी. आपको बता दें कि इस चुनाव में बारह प्रत्याशी मैदान में थे, लेकिन मुख्य मुकाबला भाजपा के सुरेंदर पाल सिंह टीटी और कांग्रेस के रूपेन्दर सिंह के बीच है. दोनों ही पार्टियों ने इस चुनाव को अपनी नाक का सवाल बना लिया है. भाजपा ने प्रत्याशी सुरेंदर पाल सिंह टीटी को चुनाव होने से पहले ही मंत्री भी बना दिया, जिसका कांग्रेस ने काफी विरोध किया.