ETV Bharat / state

बड़ी खबर : 2 लाख की रिश्वत लेते रायसिंहनगर ASP ट्रैप, ACB टीम पर गनमैन ने की फायरिंग

author img

By

Published : Aug 4, 2020, 10:09 AM IST

Updated : Aug 4, 2020, 5:19 PM IST

रायसिंहनगर के अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक अमृत लाल जीनगर और उनके साथ एक दलाल को एसीबी टीम ने दो लाख रुपए रिश्वत लेने के मामले में गिरफ्तार किया है. टीम ने एक दलाल को भी पकड़ा है. वहीं कार्रवाई के दौरान फरार होने की नीयत से एडिशनल एसपी के गनमैन ने फायरिंग भी की थी.

ACB की कार्रवाई, sriganganagar news
रायसिंहनगर एडिशनल एसपी और दलाल गिरफ्तार

श्रीगंगानगर. ACB के एडीजी दिनेश एमएन के निर्देश पर जयपुर ब्यूरो व सीकर टीम ने कार्रवाई करते हुए रायसिंहनगर के एएसपी को रिश्वत लेने के मामले में गिरफ्तार किया है. साथ ही उनके साथ एक दलाल और गनमैन को भी गिरफ्तार किया गया है. बताया जा रहा है कि कार्रवाई के दौरान आरोपी अमृत लाल जीनगर मौके से फरार होना चाहते थे लेकिन एसीबी के डीएसपी ने हिम्मत दिखाते हुए उन्हें दबोच लिया.

2 लाख की रिश्वत लेते रायसिंहनगर ASP ट्रैप

जानकारी के अनुसार श्रीगंगानगर के रायसिंहनगर एडिशनल एसपी अमृत जीनगर ने पति-पत्नी के बीच चल रहे एक विवाद को सेटल करने की एवज में 2 लाख रुपए की घूस की मांग की. जिसकी शिकायत परिवादी ने जयपुर स्थित ACB मुख्यालय में कर दी. शिकायत का सत्यापन करने के बाद घूसखोर एडिशनल एसपी को 2 लाख रुपए की रिश्वत राशि लेते हुए रंगे हाथों गिरफ्तार करने के लिए जयपुर से डिप्टी एसपी मांगीलाल की टीम रायसिंहनगर पहुंची.

यह भी पढ़ें. ACB की बड़ी कार्रवाई, रायसिंहनगर एडिशनल एसपी 2 लाख की रिश्वत लेते ट्रेप, गार्ड ने की फायरिंग!

एसीबी टीम को सपोर्ट करने के लिए सीकर ACB के डिप्टी एसपी जाकिर अख्तर भी रायसिंहनगर पहुंचे. जैसे ही घूसखोर एडिशनल एसपी अमृत जीनगर ने दलाल के मार्फत 2 लाख रुपए की रिश्वत राशि ली, वैसे ही टीम ने दलाल और एडिशनल एसपी अमृत जीनगर को दबोच लिया. रिश्वत राशि लेते हुए रंगे हाथों गिरफ्तार किए गए एडिशनल एसपी अमृत जीनगर को जब एसीबी टीम अपनी गाड़ी में बैठाने लगी, उसी दौरान एडिशनल एसपी के गनमैन ने टीम पर फायरिंग कर दी.

रायसिंहनगर एडिशनल एसपी और दलाल गिरफ्तार

फायरिंग होते ही गाड़ी से उतरकर अपने घर में भागा घूसखोर एडिशनल एसपी

एडिशनल एसपी के गनमैन द्वारा फायरिंग करने पर अफरा-तफरी का माहौल हो गया और इसी का फायदा उठाते हुए घूसखोर अमृत जीनगर एसीबी की गाड़ी से उतरकर अपने घर के अंदर भाग गया. फायरिंग की सूचना ACB डीजी आलोक त्रिपाठी और एडीजी दिनेश एमएन को दी गई. जिस पर एडीजी दिनेश एमएन ने श्रीगंगानगर के आईजी और एसपी से बात कर पुलिस फोर्स को मौके पर भेजने को कहा. जिसके बाद स्थानीय एसएचओ और पुलिस जाब्ता मौके पर पहुंचा और घूसखोर एडिशनल एसपी अमृत जीनगर को एसीबी टीम ने घर के अंदर से पकड़कर एसीबी चौकी लेकर आई. इस पूरी कार्रवाई को डीजी एसीबी आलोक त्रिपाठी और एडीजी दिनेश एमएन के निर्देशन में अंजाम दिया गया.

यह भी पढ़ें. अलवर: वारदात को अंजाम देने की योजना बनाते तीन बदमाश गिरफ्तार, पूर्व विधायक का बेटा भी शामिल

ब्यूरो के उपाधीक्षक मांगीलाल चौधरी ने ट्रैप की कार्रवाई को अंजाम दिया उनके सहयोग के लिए ब्यूरो के सीकर उपाधीक्षक जाकिर अख्तर भी वहां पहुंचे थे. इससे पहले एसीबी की टीम ने दलाल को गिरफ्तार किया था. फिलहाल, ACB टीम आरोपियो से गहनता से पूछताछ मे जुटी है. वहीं एसीबी टीम ने पुलिस अधीक्षक के गनमैन को हिरासत में लिया है. गनमैन के द्वारा एसीबी टीम पर फायरिंग करने पर टीम अब राजकीय बाधा मे मुकदमा दर्ज करवाएगी. दलाल करणपुर के निकटवर्ती गांव से बताया गया है.

मकान सीज करने की तैयारी में एसीबी

वहीं एसीबी की टीम अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक दुर्ग सिंह राजपुरोहित के नेतृत्व में अब अमृत लाल जीनगर के जोधपुर मकान पर पहुंची है. हाल ही में यह मकान खरीदा गया है लेकिन अभी इस मकान पर कोई मौजूद नहीं मिला है. अब एसीबी मकान को सीज करने की तैयारी में है. शहर के पॉश इलाके केशव नगर में करीब 4 माह पहले ही ये मकान खरीदा गया है. जिसकी करीब दो करोड़ कीमत बताई जा रही है.

कौन है अनिल बिश्नोई...

रिश्वत मामले में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक अमृतलाल जीनगर तक रिश्वत की राशि पहुंचाने वाला दलाल अनिल बिश्नोई 59 एफ चक का रहने वाला है. जो पूर्व में भाजपा सरकार में श्रम मंत्री व श्रीकरणपुर से विधायक रहे सुरेंद्र पाल सिंह टीटी का निजी सहायक भी रह चुका है. फिलहाल अनिल बिश्नोई जीनगर के लिए वसूली का धंधा करता था.

Last Updated : Aug 4, 2020, 5:19 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.