ETV Bharat / state

PWD के एक्सईएन ने की आत्महत्या, खुदकुशी से पहले लिखा सुसाइड नोट

author img

By

Published : May 12, 2023, 4:03 PM IST

श्रीगंगानगर में PWD के एक्सईएन पवन यादव के आत्महत्या करने का मामला सामने आया है. पुलिस मामले की जांच में जुटी है. साथ ही यह पता लगाने की कोशिश की जा रही है कि आखिर (PWD xen dies by suicide in Sriganganagar) उन्होंने ये कदम क्यों उठाया?.

PWD excion dies by suicide in Sriganganagar
PWD excion dies by suicide in Sriganganagar

श्रीगंगानगर. जिले में पीडब्ल्यूडी के एक्सईएन पवन यादव ने शुक्रवार को आत्महत्या कर ली. घटना के बाद पूरे शहर में सनसनी फैल गई. वहीं, खुदकुशी से पहले एक्सईएन पवन यादव ने एक सुसाइड नोट लिखा. जिसमें उन्होंने अपनी मर्जी से आत्महत्या करने की बात कही है. घटना की सूचना के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए अस्पताल भेज दिया. फिलहाल शव को मोर्चरी में रख गया है.

पुलिस की ओर से बताया गया कि एक्सईएन पवन यादव गुरुवार रात को खाना खाने के बाद अपने कमरे में सोने चले गए. इस दौरान उनकी पत्नी घर के बाहर थी और बच्चे भी घर में नहीं थे. ऐसे में उन्होंने कमरा बंद कर खुदकुशी कर ली. इस बीच जब उनकी पत्नी कमरे में आई तो पति को अचेत अवस्था में पाया. वहीं, शोर मचाने पर आसपास के लोग वहां आ गए, जिन्होंने घटना की सूचना पुलिस को दी. इसके बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए अस्पताल भेज दिया. फिलहाल शव को अस्पताल की मोर्चरी में रखा गया है.

इसे भी पढ़ें - Rajasthan : नीट की तैयारी कर रहे यूपी के छात्र ने की खुदकुशी, एक महीने पहले ही आया था कोटा

बताया गया कि मृतक पवन यादव श्रीगंगानगर में एक्सईएन के पद पर पिछले पांच साल से कार्यरत थे. विभागीय अधिकारियों ने बताया कि वे काम और व्यवहार में काफी सरल थे. ऐसे में उन्हें ऐसा प्रतीत नहीं हुआ कि वो किसी भी प्रकार के दवाब में थे. बता दें कि मृतक एक्सईएन पवन यादव के दो बच्चे हैं और दोनों अविवाहित हैं.

मरने से पहले छोड़ा सुसाइड नोट - एक्सईएन पवन यादव ने मरने से पहले सुसाइड नोट लिखा. जिसमें उन्होंने अपनी मर्जी से आत्महत्या करने की बात कही है. आगे उन्होंने लिखा कि उनके न होने पर परिवार व पत्नी उनके बच्चों का ख्याल रखे. पुलिस मामले की छानबीन में जुटी है और यह पता लगाने की कोशिश कर रही है कि आखिर उन्होंने ये कदम क्यों उठाया?.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.