ETV Bharat / state

राजस्थान में आज से खुल रहे स्कूल और कॉलेज, सादुलशहर डिग्री कालेज में तैयारियां पूरी

author img

By

Published : Jan 18, 2021, 9:32 AM IST

राजस्थान में सोमवार से स्कूल और कालेज खोले जा रहे हैं. कोरोना गाइडलाइंस की पालना के साथ सादुलशहर डिग्री कालेज को खोलने के लिए तैयारियां पूरी कर ली गई हैं.

श्रीगंगानगर न्यूज़, सादुलशहर डिग्री कालेज, Rajasthan College Opening
सादुलशहर डिग्री कॉलेज खोलने की तैयारी पूरी

सादुलशहर (श्रीगंगानगर). राजस्थान में सोमवार से स्कूल और कालेज कोरोना गाइडलाइंस की पालना के साथ खोले जा रहे हैं. इसके लिए शिक्षा विभाग ने आदेश जारी कर दिया है. संगरिया रोड स्तिथ सादुलशहर डिग्री कालेज में इसके लिए तैयारियां पूरी कर ली हैं.

पढ़ें: Rajasthan School Reopening : 10 महीने बाद आज से खुलेंगे स्कूल, फॉलो करने होंगे ये नियम

सादुलशहर डिग्री कालेज के कार्यालय उपाधीक्षक भजन लाल ने बताया कि प्रबंधन ने सभी विद्यार्थियों के कॉलेज में प्रवेश के समय थर्मल स्क्रीनिंग और सैनिटाइजेशन की व्यवस्था की है. छात्रों के कॉलेज में आने पर सोशल डिस्टेंसिंग का विशेष रूप से ध्यान रखा जाएगा. हर छात्र को मास्क पहनकर ही कॉलेज में प्रवेश करने की अनुमति होगी.

सादुलशहर डिग्री कॉलेज खोलने की तैयारी पूरी

कार्यालय उपाधीक्षक भजन लाल ने बताया कि प्रत्येक कक्षा में कुल क्षमता का 50 फीसदी उपस्थिति प्रथम दिन और शेष 50 फीसदी उपस्थिति दूसरे दिन रहेगी. इसके साथ-साथ छात्रों को अपने कक्ष के अतिरिक्त अन्य छात्रों के कक्ष में प्रवेश की अनुमति नहीं रहेगी. कार्यालय उपाधीक्षक भजन लाल ने बताया कि आपातकालीन स्थिति के दौरान फौरन चिकित्सीय सहायता उपलब्ध करवाने की व्यवस्था भी की गई है.

पढ़ें: जयपुर की बेटी अनन्या को मिला PM बॉक्स में बैठकर गणतंत्र दिवस की परेड देखने का न्यौता

वहीं, कालेज प्रबंध समिति के सचिव पूर्व चौधरी ने बताया कि कोरोना गाइडलाइंस का पूरी तरह से पालन करवाया जाएगा. इसमें किसी भी तरह की कोताही नहीं बरती जाएगी.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.