ETV Bharat / state

राजस्थान : खेत में बम मिलने से फैली दहशत, खुफिया विभाग और सेनाधिकारियों को दी सूचना

author img

By

Published : Jul 17, 2020, 4:55 PM IST

श्रीगंगानगर के सरदारपुरा लडाना के पास एक खेत में बम मिलने से इलाके में दहशत फैल गई. सरदारपुरा थाना पुलिस ने बम का निरीक्षण कर खुफिया विभाग और सेनाधिकारियों को सूचित किया. अब सेना ही इसका पता लगाएगी कि बम जिंदा है या चला हुआ.

bomb in Sardarpura village, bomb on farm
खेत में बम मिलने से फैली दहशत

सूरतगढ़ (श्रीगंगानगर). सदर थाना क्षेत्र के गांव सरदारपुरा लडाना के पास शुक्रवार को फिर सेना का बम मिलने से दहशत फैल गई. सूचना पर पहुंची सदर थाना पुलिस ने बम का निरीक्षण कर निगरानी में लेते हुए खुफिया विभाग और सेनाधिकारियों को सूचित किया. ये बम जिंदा है या चला हुआ, सेना इसका पता लगाएगी. फिलहाल एहतियात के तौर पर बम के चारों ओर मिट्टी के कट्टे रखवा दिए गए हैं.

bomb in Sardarpura village, bomb on farm
बम के चारों ओर रखे मिट्टी के कट्टे

जानकारी के अनुसार गांव सरदारपुरा लडाना के पास इंदिरा गांधी नहर परियोजना की अनूपगढ़ शाखा की RD11 के समीप की फॉल पर खेत में शुक्रवार सुबह करीब 11 बजे यह बम मिला. जिस स्थान पर ये बम मिला वो सरकारी जमीन है और राजरकबा है. बताया जा रहा है कि नहर के अधिकारियों ने निरीक्षण के दौरान इस बम को देखा तो पुलिस को सूचित किया. इसके बाद सदर पुलिस मौके पर पहुंची और बम को निगरानी में लेकर सेनाधिकारियों को सूचना दी. बम के जिंदा और चले हुए होने की सेना ही पुष्टि करेगी.

पढ़ें- जयपुर: कछुआ दिखाकर ठगी करने वाले अंतरराज्यीय गिरोह का सदस्य गिरफ्तार

गौरतलब है कि दो दशक पूर्व बिरधवाल आयुध डिपो में आगजनी की घटना के बाद से सूरतगढ़ इलाके में गाहे-बगाहे सेना के ऐसे जिंदा और डिफ्यूज बम दर्जनों बार मिल चुके हैं. सेना ही इन बमों का निस्तारण करती है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.