ETV Bharat / state

श्रीगंगानगर: सादुलशहर MLA ने किया ओलावृष्टि प्रभावित क्षेत्र का दौरा

author img

By

Published : Jun 3, 2020, 7:43 PM IST

श्रीगंगानगर के सादुलशहर में विधायक जगदीश चंद्र जांगिड़ ने बुधवार को ओलावृष्टि से प्रभावित क्षेत्र का दौरा किया. इस दौरान उन्होंने किसानों की पीड़ा सुनी. साथ ही कहा कि ओलावृष्टि से हुए नुकसान को लेकर मुख्यमंत्री अशोक गहलोत और कृषि मंत्री लालचंद कटारिया से जयपुर में व्यक्तिगत मुलाकात कर चर्चा करेंगे और मुआवजे की मांग करेंगे.

Sadulshahar Sriganganagar News, ओलावृष्टि प्रभावित क्षेत्र, MLA Jagdish Chandra Jangid
सादुलशहर MLA ने किसानों की पीड़ा सुनी

सादुलशहर( श्रीगंगानगर). सोमवार शाम को अचानक हुई बारिश, ओलावृष्टि और तेज आंधी के कारण सादुलशहर विधानसभा क्षेत्र में फसलों को नुकसान पहुंचा है. फसलों के नुकसान का जायजा लेने के लिए विधायक जगदीश चंद्र जांगिड़ सुंदरपुरा, मोरजंड खारी, मम्मड़ खेड़ा, सरदारपुरा, जीवन और पन्नीवाली जाटान गांव के दौरे पर रहे. ओलावृष्टि से ये गांव सबसे ज्यादा प्रभावित हुए हैं.

सादुलशहर MLA ने किसानों की पीड़ा सुनी

इस दौरान किसानों ने विधायक जगदीश चंद्र जांगिड़ को बताया कि ओलावृष्टि से फसलों को 50 प्रतिशत से लेकर 100 प्रतिशत तक नुकसान पहुंचा है. ओलावृष्टि, बारिश और तेज आंधी से जिन फसलों को काफी नुक्सान हुआ है, उसमें ज्यादातर नरमा कपास और बाग में लगे किन्नू के पौधे हैं.

पढ़ें: अब प्रवासियों को एक साथ मिलेगा 2 महीने का मुफ्त राशन...जानें कैसे जुड़ेगा नाम

विधायक ने पीड़ित किसानों की पीड़ा सुनने के बाद कहा कि पहले कोरोना वायरस और टिड्डी दल की वजह से नुकसान हुआ. वहीं, अब इस बारिश, ओलावृष्टि और आंधी ने किसानों का काफी नुक्सान पहुंचाया है. विधायक ने अधिकारियों को निर्देशित करते हुए कहा कि एक भी खेत गिरदावरी से छूटना नहीं चाहिए और जल्द से जल्द बिना किसी भेदभाव के गिरदावरी करवाई जाए, जिससे किसानों को समय पर मुआवजा मिल सके. साथ ही विधायक जांगिड़ ने किसानों से चर्चा करते हुए कहा कि इस संबंध में मुख्यमंत्री अशोक गहलोत और कृषि मंत्री लालचंद कटारिया से भी जयपुर में व्यक्तिगत मुलाकात कर चर्चा करेंगे और मुआवजे की मांग करेंगे.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.