ETV Bharat / state

RAID: चिकित्सा विभाग का नर्सिंग होम पर छापा, BDS की आड़ में कर रहे थे ऐलोपैथी इलाज

author img

By

Published : Feb 7, 2020, 10:04 AM IST

चिकित्सा एवं स्वास्थ्य विभाग ने सादुलशहर के एक नर्सिंग होम पर छापा मारा है. नर्सिंग होम बीडीएस की आड़ में ऐलोपैथी से इलाज करा रहा था.

चिकित्सा एवं स्वास्थ्य विभाग, रोहतक नर्सिंग होम, sri ganganagar news
चिकित्सा विभाग का नर्सिंग होम पर छापा

सादुलशहर (श्री गंगानगर). चिकित्सा और स्वास्थ्य विभाग की टीम ने गुरुवार रात सादुलशहर के रोहतक नर्सिंग होम पर छापा मारा. छापे में भारी मात्रा में अनियमितताएं पकड़ी गई हैं. ये कार्रवाई रात 2 बजे तक चली, जिसके बाद हॉस्पिटल में हड़कंप मच गया.

चिकित्सा विभाग का नर्सिंग होम पर छापा

डिप्टी सीएमएचओ डॉ. करण आर्य ने बताया, कि नर्सिंग होम में भारी मात्रा में ऐलोपैथी दवाइयां और डिलीवरी करवाने का सामान मिला है. यही नहीं पिछले 5 साल में करवाई गयी डिलीवरी का रिकार्ड भी बरामद हुआ है.

पढ़ें. मंत्री मेघवाल ने अधिकारियों की ली बैठक, बजट का पैसा खर्च नहीं होने पर अधिकारियों को लगाई लताड़

मौके पर बीडीएस डॉ. अपिंदर सिंह, बीएएमएस डा. मनप्रीत कौर और गुरतेज सिंह मिले. किसी भी डाॅक्टर के पास डिलीवरी करवाने या ऐलोपैथी से इलाज करने के लिए डिग्री नहीं है.

पिछले डेढ़ माह से चिकित्सा एवं स्वास्थ्य विभाग की टीम नीम-हकीम झोलाछाप डॉक्टरों और अवैध रूप से चल रहे चिकित्सा केंद्रों पर कार्रवाई कर रही है. चिकित्सा विभाग की टीम अबतक जिलेभर में दर्जनों कार्रवाई कर चुकी है.

Intro:चिकित्सा एवं स्वास्थ्य विभाग द्वारा नर्सिंग होम पर छापेमारी का मामला
बीडीएस की आड़ में किया जा रहा था ऐलोपैथी से इलाज
नर्सिंग होम में मिला डिलीवरी करवाने का सामान
भारी मात्रा में अंग्रेजी दवाइया भी बरामद
रोहतक नर्सिंग होम पर चल रही थी कारवाही
बीसीएमओ ने डा. अपिंदर सिंह पर देर रात करवाया मामला दर्ज
डिप्टी सीएमएचओ डा. करण आर्य के नेतृत्व में हुई कारवाही

सादुलशहर ( श्री गंगानगर )

चिकित्सा एवं स्वास्थ्य विभाग की टीम ने गुरुवार रात्रि सादुलशहर के रोहतक नर्सिंग होम पर छापा मारा और भारी मात्रा में अनियमितताएं पकड़ी..यह कारवाही रात दो बजे तक चली जिसके बाद हॉस्पिटल में हड़कंप मच गया...डिप्टी सीएमएचओ डा. करण आर्य ने बताया की नर्सिंग होम में भारी मात्रा में ऐलोपैथी दवाइयां और डिलीवरी करवाने का सामान मिला है..यही नहीं पिछले पांच साल में करवाई गयी डिलीवरी का रिकार्ड भी बरामद हुआ है...मौके पर बीडीएस डा. अपिंदर सिंह, बीएएमएस डा. मनप्रीत कौर और गुरतेज सिंह मिले जिनमे से किसी के पास डिलीवरी करवाने या ऐलोपैथी से इलाज कल के लिए डिग्री नहीं है..डा. अपिंदर सिंह ने ऐलोपैथी से इलाज करवाना स्वीकार किया है...देर रात ब्लाक सीएमएचओ डा. लक्ष्य सिंह परिहार ने पुलिस थाना में अपिंदर सिंह के खिलाफ मामला दर्ज करवाया है l

बता दे की पिछले डेढ़ माह से चिकित्सा एवं स्वास्थ्य विभाग की टीम नीम हकीम झोलाछाप डॉक्टरों व अवैध रूप से चल रहे चिकित्सा केंद्रों पर कार्यवाहियां कर रही है चिकित्सा विभाग की टीम अभी तक जिलेभर में दर्जनों भर कार्यवाहियां कर चुकी है lBody:विजुअल : पुलिस थाना हॉस्पिटलConclusion:बता दे की पिछले डेढ़ माह से चिकित्सा एवं स्वास्थ्य विभाग की टीम नीम हकीम झोलाछाप डॉक्टरों व अवैध रूप से चल रहे चिकित्सा केंद्रों पर कार्यवाहियां कर रही है चिकित्सा विभाग की टीम अभी तक जिलेभर में दर्जनों भर कार्यवाहियां कर चुकी है l
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.