ETV Bharat / state

प्रेमिका कर रही थी ब्लैकमेल, तो प्रेमी ने कर दी हत्या, जानिए मामला

author img

By ETV Bharat Rajasthan Team

Published : Sep 15, 2023, 11:58 PM IST

श्रीगंगानगर के सूरतगढ़ में एक महिला के अधजले शव मिलने की गुत्थी पुलिस ने सुलझा ली है. दरअसल, प्रेमिका के ब्लैकमेल करने के चलते प्रेमी ने उसकी हत्या कर दी थी.

Man murdered lover due to blackmailing
प्रेमिका के ब्लैकमेल करने के चलते प्रेमी ने उसकी हत्या कर दी

श्रीगंगानगर. जिले के सूरतगढ़ में चार दिन पहले एक महिला का अधजला शव मिला था. जिसकी गुत्थी सुलझाने में पुलिस को बड़ी सफलता हासिल हुई है. मृतका के प्रेमी ने उसको गला घोंटकर मारा और उसके बाद पेट्रोल डाल कर आग लगा दी. इस कार्य में आरोपी ने अपने साले को भी शामिल किया था.

सूरतगढ़ सिटी थाना प्रभारी कृष्ण कुमार ने जानकारी देते हुए बताया कि मुख्य आरोपी दर्शन सिंह और मृतका निर्मला के पिछले 8 साल से अवैध संबंध थे. निर्मला सूरतगढ़ में अकेली रहती थी और किराना की दुकान चलाती थी और दर्शन सिंह का डेयरी का व्यवसाय है. ऐसे में दर्शन सिंह निर्मला को दूध सप्लाई करने आता था. इसी बीच दोनों में प्रेम संबंध हो गए. दर्शन सिंह आर्थिक रूप से मजबूत था और निर्मला को उसकी जरूरतों के लिए रुपए देता रहता था.

पढ़ें: संदिग्ध परिस्थिति में विवाहिता की मौत, पीहर पक्ष का दहेज हत्या का आरोप

निर्मला का लालच बढ़ने लगा और वह दर्शन सिंह से रुपयों की मांग लगातार करने लगी. उधर दर्शन सिंह पिछले दो सालो में निर्मला को लगभग 15 लाख रुपये दे दिए. अब दर्शन सिंह की आर्थिक स्तिथि गड़बड़ाने लगी. इधर निर्मला दर्शन सिंह को रुपयों के लिए ब्लैकमेल करने लगी. इसी बात से परेशान होकर दर्शन सिंह ने निर्मला की हत्या करने की योजना बना ली और अपने साले को भी इस योजना में शामिल कर लिया.

पढ़ें: युवती को दिल्ली से बुलाकर पहले अनैतिक काम में झोंका, बात बिगड़ी तो हत्या कर शव पहाड़ी की तलहटी में गाड़ा

हत्या करने से एक दिन पहले ही दर्शन सिंह का साला सूरतगढ़ आ गया था. दोनों ने मिल कर वारदात की जगह को चिन्हित किया और उसके बाद रुपये देने के बहाने दर्शन सिंह ने निर्मला को बुलाया जहां दर्शन सिंह का साला पहले ही मौजूद था. दोनों ने निर्मला का गला घोंट दिया और उसे पेट्रोल डाल कर आग लगाकर फरार हो गए. इस घटना के बाद से ही दर्शन सिंह गायब था. लिहाजा पुलिस ने इस मामले को गहनता से जांचा और काल डिटेल से सारा मामला खुल गया.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.