ETV Bharat / state

ट्रक में मिट्टी के नीचे दबा रखी थी 50 लाख की शराब, ऐसे हुआ पर्दाफाश!

author img

By

Published : Jan 8, 2023, 10:30 AM IST

श्रीगंगानगर के रजियासर में ट्रक केबिन में शराब की बड़ी खेप शनिवार देर शाम बरामद की (liquor Smuggling In Sriganganagar). विभिन्न ब्रांड्स के हार्ड ड्रिंक्स की कीमत 50 लाख की बताई जा रही है. गुमराह करने के लिए शातिर तस्करों ने मिट्टी के नीचे शराब दबा रखी थी. आइए जानते हैं कैसे हुआ पर्दाफाश और किस तरह छिपाई गई थी शराब.

liquor Smuggling In Sriganganagar
liquor Smuggling In Sriganganagar

श्रीगंगानगर. जिले की राजियासर पुलिस ने शराब तस्करी के खिलाफ एक बड़ी कार्रवाई को अंजाम दिया (liquor Smuggling In Sriganganagar). 7 जनवरी 2023 की देर शाम पुलिस ने पचास लाख की शराब जब्त की. यह शराब एक ट्रक में ले जाई जा रही थी. खास बात यह थी की ट्रक में शराब तस्करी के लिए एक विशेष केबिन बनाया गया था. भेद न खुले इसलिए ऊपर मिट्टी रखी गई थी और उसके नीचे पेट्टियां छुपाई गई थीं. इस मामले में पुलिस ने दो तस्करों को भी गिरफ्तार किया है.

एसपी आनंद शर्मा ने बताया कि पुलिस की इस कार्रवाई में 580 पेटी शराब और तस्करी में प्रयुक्त ट्रक को जब्त किया गया. उन्होंने बताया कि पुलिस गश्ती के दौरान नेशनल हाइवे 62 पर थाने के सामने से जा रहे ट्रक को रुकवाया गया. इस ट्रक की बनावट कुछ अलग तरह से थी. शक के आधार पर जब तलाशी ली गई तो ट्रक के आगे के हिस्से में केबिन बनाकर अवैध रूप से छुपाकर ले जाई जा रही 580 पेटी अंग्रेजी शराब बरामद की गई.

liquor Smuggling In Sriganganagar
580 पेटी शराब और तस्करी में प्रयुक्त ट्रक जब्त

पढ़ें- दूध के ट्रक में शराब तस्करी, 15 लाख की शराब बरामद...गुजरात जा रहा था वाहन

पुलिस के मुताबिक यह ट्रक सूरतगढ़ की तरफ से बीकानेर जा रहा था. तलाशी के दौरान ट्रक के चालक और खलासी दोनों संतोषजनक जवाब नहीं दे पाए. यह शराब कार्टून में भरी हुई थी. जब थाने में ले जाकर गाड़ी में भरे हुए कार्टून बाहर निकाले गए तो कार्टूनों में नामी ब्राण्ड्स की पेटियां मिलीं. पकड़े गए दोनों आरोपी 23 साल के हैं. इनमें से एक का नाम देवाराम (पुत्र आदुराम जाट)और दूसरे का दीपक (पुत्र रामाराम जाट ) है. दोनों बाड़मेर के बाखासर स्थित सारला, जाटों का बेरा के रहने वाले हैं.

पुलिस ने बताया कि इस कार्रवाई में एसआई जयप्रकाश झाझडिया, एएसआई रामावतार राठौड़, एचसी सुखवीर सिंह थिंद, सुनील बाबल, विजेंदर सिंह बराला, विनोद भोभिया, आत्माराम कुलडिया, भादरराम हुड्डा, राकेश सहारण, राजपाल बेनीवाल, धर्मपाल बिश्नोई शामिल रहे. पुलिस ने देर रात्रि दोनों तस्करो के खिलाफ आबकारी अधिनियम में मामला दर्ज किया है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.