ETV Bharat / state

महिला पशुधन सहायक से बर्बरता: अवैध संबंधों के शक के चलते पति ने पत्नी का गला दबाया, मरा समझ फेंका, गिरफ्तार

author img

By ETV Bharat Rajasthan Team

Published : Oct 14, 2023, 8:05 PM IST

Updated : Oct 14, 2023, 9:08 PM IST

श्रीगंगानगर के रायसिंहनगर में महिला पशुधन सहायक के साथ बर्बरता के मामले में पुलिस ने आरोपी पति को गिरफ्तार कर लिया है. आरोप है कि उसने पुलिस को गुमराह करने के लिए पत्नी के प्राइवेट पार्ट पर वार किया था. पति को शक था कि उसकी पत्नी के अवैध संबंध थे.

Lady Livestock Assistant assault case
महिला पशुधन सहायक के साथ बर्बरता

अवैध संबंध के कारण पति ने किया पत्नी को मारने का प्रयास

श्रीगंगानगर. रायसिंहनगर महिला पशुधन सहायक के साथ बर्बरता के मामले में पुलिस ने आरोपी पति कमलेश कुमार को शनिवार को गिरफ्तार कर लिया है. आरोपी पति को शक था कि उसकी पत्नी के किसी से अवैध संबंध हैं. इसे लेकर दोनों के बीच अमूमन विवाद होता था. उसने पुलिस को गुमराह करने के लिए अपनी पत्नी के प्राइवेट पार्ट पर वार कर जख्म कर दिया था.

यूं दिया आरोपी ने घटनाक्रम को अंजाम: रायसिंहनगर के अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक किशोर सिंह ने बताया कि आरोपी कमलेश कुमार को अपनी पत्नी पर अवैध सम्बन्ध होने का शक था. इसी बात को लेकर दोनों में अक्सर झगड़ा भी होता था. पिछले हफ्ते आरोपी ने अपनी पत्नी को ठिकाने लगाने की योजना बनाई और सोते हुए गला दबा दिया. अपनी पत्नी को मरा हुआ समझ कर उसने उसे अस्पताल के पीछे फेंक दिया. पुलिस को गुमराह करने के लिए पत्नी के प्राइवेट पार्ट्स पर धारधार ब्लेड से कट भी लगा दिए और घर आ कर सो गया. अगले दिन उसने पत्नी के पीहर पक्ष को पत्नी के कहीं चले जाने की सूचना दी और थाना में गुमशुदगी भी दर्ज करवा दी. इसी बीच पत्नी घायल अवस्था में उधर से गुजर रहे लोगों को मिली जिसके बाद उसे अस्पताल में भर्ती करवाया गया.

पढ़ें: पत्नी की गला दबाकर हत्या कर आरोपी पति खुद पहुंचा थाने, बोला-मैंने अपनी पत्नी को मार दिया है

पुलिस अधिकारियों ने बताया कि मामले में पति-पत्नी के बीच अवैध संबंधों को लेकर आपस में काफी समय से विवाद चल रहा था. जिसको लेकर काफी समय से अनबन भी चल रही थी. वारदात के दौरान पति ने अपनी पत्नी का गला दबाया और उसे घर से कुछ दूरी पर नग्न हालत में मरा समझ कर फेंक दिया था. इसके बाद उसने अपनी पत्नी के परिजनों को फोन कर उसकी गुमशुदा होने की सूचना दी.

Last Updated : Oct 14, 2023, 9:08 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.