ETV Bharat / state

हौसला बरकरार : बारिश, गर्मी, तूफान से भी नहीं टूटा किसानों का हौसला...दिल्ली बॉर्डर पर शहीद किसानों का स्मारक बनाने की चाह

author img

By

Published : Jul 6, 2021, 9:28 PM IST

किसान आंदोलन को 8 महीने पूरे होने जा रहे हैं. किसानों की मांग है कि केंद्र सरकार तीनों कृषि कानून वापस ले. आंदोलन के दौरान विभिन्न कारणों से लगभग 400 किसान शहीद हो चुके हैं. शहीद किसानों के गांव से मिट्टी लाकर स्मारक बनाने की योजना बनाई गई है.

comrade amraram,  agricultural law,  peasant movement
किसानों का हौसला बरकरार

रायसिंहनगर (श्रीगंगानगर). कृषि कानूनों के विरोध में आंदोलन कर रहे किसानों का हौसला कम नहीं हो रहा है. किसान मोर्चे पर डटे हुए हैं. केन्द्र सरकार द्वारा पारित तीन कृषि कानूनों के खिलाफ 26 नवम्बर 2020 से दिल्ली की सीमाओं पर किसान डटे हैं.

रायसिंहनगर के स्थानीय पत्रकारों के दल ने शाहजहांपुर और टिकरी बॉर्डर का दौरा कर आंदोलन में सम्मिलित किसान संगठनों के पदाधिकारियों से मुलाकात की. यहां मौजूद किसानों ने उम्मीद जताई कि केन्द्र सरकार उनकी बात जरूर सुनेगी और किसान हित में अपना फैसला पलट देगी.

पत्रकार दल ने रायसिंहनगर से यहां पहुंचे माकपा नेता कालू थोरी से मुलाकात की. पत्रकारों ने अस्थाई टैंट में माकपा के पूर्व विधायक कामरेड अमराराम से भी मुलाकात की. पूर्व विधायक अमराराम ने कहा कि केन्द्र सरकार कारर्पोरेट हित में फैसले ले रही है. जबकि किसानों को न्यूनतम समर्थन मूल्य पर खरीद का भरोसा देने में असफल रही है. सरकार केवल न्यूनतम मूल्य की बात करती है, लेकिन खरीद गिनी-चुनी फसलों की मात्र 8-10 प्रतिशत ही कर पाती है. किसान संगठनों की मांग है कि तीनों कृषि कानून वापस लिये जाएं.

पढ़ें- ज्ञानदेव आहूजा ने कहा- 25 जुलाई को रैली होगी, मैं FIR से नहीं डरता

शहीद हुए किसानों के गांव से लाई जा रही है मिट्टी

माकपा के कालू थोरी पत्रकार दल को आंदोलन के दौरान विभिन्न कारणों से मारे गए करीब 400 किसानों के गांव से लाई गई मिट्टी से बने स्मारक स्थल पर लेकर गये.

आपदाओं में भी डटे किसान

लगभग 8 महीने से बॉर्डर पर डटे किसानों को प्राकृतिक समस्याओं से भी सामना करना पड़ रहा है. एक तरफ तेज गर्मी से किसान तंबू लगाकर राहत ले रहे हैं तो वही आंधी तूफान के चलते किसानों को काफी परेशानी का सामना भी करना पड़ता है. तेज हवाओं के साथ उनके तंबू उड़कर बिखर जाते हैं. बारिश में भी किसान यहां डटे रहते हैं.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.