श्रीगंगानगर. जिले के सूरतगढ़ इलाके के राजियासर थाना क्षेत्र के ग्राम पंचायत ठेठार में कल एक विवाहिता और उसके दो बच्चों की संदिग्ध मौत के मामले में विवाहिता के पीहर पक्ष ने शव लेने से मना कर दिया और डीएसपी आफिस के बाहर धरना लगा दिया. पीहर पक्ष के लोगों ने आरोपी पति को गिरफ्तार करने की मांग की है.
क्या है मामला: राजियसर एसएचओ सत्यनारायण गोदारा ने बताया कि ग्राम पंचायत ठेठार के चक 1 केएनडी में कल एक विवाहिता व उसके दो बेटों की संदिग्ध अवस्था में मौत हो गयी थी. विवाहिता और उसके दो बच्चों के शव अधजली अवस्था में मिले थे. विवाहिता के ससुराल पक्ष के लोगों का कहना था कि कल विवाहिता और उसकी सास के बीच कहासुनी हुई थी, जिसके बाद सास खेत चली गयी और पीछे से विवाहिता ने अपने दोनों बच्चों के साथ आत्महत्या कर ली.
पढ़ें: संदिग्ध परिस्थितियों में विवाहिता की मौत, पीहर पक्ष ने ससुराल पक्ष पर लगाया हत्या का आरोप
पीहर पक्ष ने लगाया हत्या करने का आरोप: मृतका के पीहर पक्ष के लोगों ने कहा कि उनकी बेटी को लगातार दहेज के लिए परेशान किया जा रहा था. कुछ दिन पहले भी पंचायत हुई थी. पीहर पक्ष के लोगों ने बताया कि मृतका के माता-पिता नहीं है. इसी वजह से उसे कम दहेज लाने को लेकर ताने मारे जाते थे. पीहर पक्ष के लोगों ने डीएसपी आफिस के बाहर धरना लगा दिया है और शव लेने से मना कर दिया है. उनका कहना है कि जब तक आरोपी पति की गिरफ्तारी नहीं होगी, तब तक वे शव नहीं लेंगे. फिलहाल पुलिस समझाइश में जुटी हुई है.