ETV Bharat / state

श्रीगंगानगर: जिला कलेक्टर ने जल्द दूसरा ऑक्सीजन प्लांट शुरू करने के निर्देश दिए

author img

By

Published : Apr 29, 2021, 8:15 PM IST

करोना संक्रमण के बढ़ते खतरे को देखते हुए जिला कलेक्टर ने गुरूवार को कलेक्ट्रेट में जिला टास्क फोर्स की बैठक में आवश्यक निर्देश दिए. जिला कलेक्टर जाकिर हुसैन ने कहा कि कोविड-19 महामारी के दौरान रोगियों को अधिकतम सुविधाएं देने की कोशिश करें.

oxygen plant, oxygen plant in rajasthan
ऑक्सीजन प्लांट शुरू करने के निर्देश दिए

श्रीगंगानगर. बैठक में जिला जिला कलेक्टर ने कहा कि संसाधनों में वृद्धि करनी होगी. उन्होंने कहा कि जिला चिकित्सालय में जो दूसरा ऑक्सीजन प्लांट स्वीकृत हुआ है उसे प्रयास करके 15 दिवस में प्रारम्भ किया जाये. उन्होंने कहा कि कोविड रोगियों को ऑक्सीजन सुलभ होती रहे इसके लिये कार्य में तेजी लाई जाये. सर्वें के कार्य में पेरामेडिकल छात्रों के साथ-साथ एनएसएस, एनसीसी, स्काउट गाईड की सेवाएं ली जाये.

ग्रामीण स्तर पर जो समितियां गठित की गई थी, उन्हें पुनः सक्रिय और क्रियाशील बनाई जाये. जिले में ऑक्सीजन की उपलब्धता पर चर्चा हुई. बैठक में दवा रेमेडीसीविर पर चर्चा करते हुए बताया कि जिले में दवा की उपलब्धता के आधार पर जरूरतमंद रोगियों को दवा दी जायेगी. इसके लिये प्रशासनिक अधिकारियों की देखरेख में चिकित्सकों का दल दवा की आवश्यकता को देखने के बाद उपलब्धता के अनुसार दवा दी जायेगी.

ये भी पढ़ें: कोरोना गाइडलाइन से बचने के लिए हर शादी के 10 हजार मांगे, निगमकर्मी 6 हजार रिश्वत लेते गिरफ्तार

जिला कलेक्टर ने कहा कि हमारा प्रयास रहना चाहिए कि चिकित्सालय में ऑक्सीजन बेड की संख्या में वृद्धि की जाये. उन्होंने वेंटिलेटर की उपलब्धता तथा उपयोगिता पर भी चर्चा की. बैठक में कोविड टीकाकरण रिपोर्ट पर भी चर्चा हुई. अतिरिक्त जिला कलेक्टर प्रशासन भवानी सिंह पंवार ने कहा कि जिला चिकित्सालय में हेल्प डेस्क को क्रियाशील किया जाये.

इसके साथ ही कोविड-19 से संबंधित जानकारी हेल्प डेस्क के माध्यम से ली जा सकती है. हेल्प डेस्क के दूरभाष नम्बर 0154-2945509 है. पंवार ने होम आईसोलेशन रोगियों को दवा किट उपलब्ध करवाने की प्रगति की समीक्षा की तथा निर्देश दिये कि होम आईसोलेशन रोगियों से दूरभाष पर सम्पर्क कर फोलोअप किया जाये.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.