ETV Bharat / state

श्रीगंगानगर में पूर्व पीएम इंदिरा गांधी की जयंती पर छात्राओं के बीच निशुल्क साइकिल का वितरण

author img

By

Published : Nov 19, 2019, 9:32 PM IST

श्रीगंगानगर के सादुलशहर के राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय में पूर्व प्रधानमंत्री स्वर्गीय इंदिरा गांधी की जयंती के अवसर पर बालिका शिक्षा के प्रोत्साहन के लिए नौवीं की बालिकाओं को निशुल्क साइकिल वितरित की गई.

Sriganganagar news, former PM Indira Gandhi, श्रीगंगानगर समाचार, निशुल्क साइकिल वितरण


श्रीगंगानगर. जिले के सादुलशहर के राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय में पूर्व प्रधानमंत्री स्वर्गीय इंदिरा गांधी की जयंती के अवसर पर बालिका शिक्षा के प्रोत्साहन के लिए नौवीं की बालिकाओं को निशुल्क साइकिल वितरित की गई. इस दौरान प्रधानाचार्य आदराम लिंबा की अध्यक्षता में कार्यक्रम का भी आयोजन किया गया.

पूर्व पीएम इंदिरा गांधी की जयंती पर छात्राओं के बीच निशुल्क साइकिल का वितरण

बताया जा रहा है कि कार्यक्रम में राजकीय बालिका उच्च माध्यमिक विद्यालय की 40 छात्राओं और राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय की 12 छात्राओं समेत कुल 52 छात्राओं को निशुल्क साइकिल का वितरण किया गया. इसके चलते छात्राओं के चेहरे पर खुशी देखने लायक थी. छात्राओं ने कहा कि अब उन्हें स्कूल आने-जाने में आसानी होगी और समय की भी बचत होगी.

कार्यक्रम की शुरुआत मां सरस्वती और पूर्व प्रधानमंत्री स्वर्गीय श्रीमती इंदिरा गांधी के चित्र के समक्ष दीप प्रज्वलित एवं पुष्प अर्पित कर की गई. इस दौरान विधायक जांगिड़ ने कहा कि पूर्व प्रधानमंत्री स्वर्गीय श्रीमती इंदिरा गांधी को आयरन लेडी के नाम से जाना जाता है. आज देश जिस भी ऊंचाई पर है, इसके लिए इंदिरा गांधी के योगदान को भुलाया नहीं जा सकता.

यह भी पढ़ें- श्रीगंगानगर में अब जोड़तोड़ से ही बनेगा बोर्ड, भाजपा को मिली सबसे ज्यादा 24 सीटें

वहीं शिक्षा पर बोलते हुए विधायक जांगिड़ ने कहा कि शिक्षा, स्वास्थ्य, नशामुक्ति और शुद्ध पेयजल उनका चुनावी मुद्दा रहा है और वे अपनी चुनावी मुद्दे को पूरी गंभीरता के साथ पूरा कर रहे हैं. वहीं विधायक जांगिड़ ने मुख्यमंत्री अशोक गहलोत की तारीफ करते हुए कहा कि राजकीय विद्यालयों में अंग्रेजी माध्यम की शिक्षा प्रारंभ होना, मुख्यमंत्री अशोक गहलोत की दूरगामी और जनकल्याण की सोच को दर्शाता है.

Intro:राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय में साइकिल वितरित*

श्रीगंगानगर : सादुलशहर के राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय में पूर्व प्रधानमंत्री स्वर्गीय श्रीमती इंदिरा गांधी जी की जयंती पर बालिका शिक्षा के प्रोत्साहन हेतु राज्य सरकार द्वारा चलाई गई योजना के अंतर्गत कक्षा नौवीं की बालिकाओं को निशुल्क साइकिल वितरण प्रधानाचार्य आदराम लिंबा की अध्यक्षता में आयोजित कार्यक्रम में किया गया।

Body:कार्यक्रम में मुख्य अतिथि विधायक जगदीश चंद्र जांगिड़ रहे। कार्यक्रम की शुरुआत मां सरस्वती और पूर्व प्रधानमंत्री स्वर्गीय श्रीमती इंदिरा गांधी के चित्र के समक्ष दीप प्रज्वलित एवं पुष्प अर्पित कर की गई। तत्पश्चात विधायक जांगिड़ एवं मंचासीन अतिथियों का माल्यार्पण कर स्वागत किया गया। विधायक जांगिड़ ने कार्यक्रम में बोलते हुए पूर्व प्रधानमंत्री स्वर्गीय श्रीमती इंदिरा गांधी को आयरन लेडी के नाम से जाना जाता है। आज देश जिस भी ऊंचाई पर है वहां पर श्रीमती इंदिरा गांधी के योगदान को भुलाया नहीं जा सकता। वहीं शिक्षा पर बोलते हुए विधायक जांगिड़ ने कहा कि शिक्षा, स्वास्थ्य, नशामुक्ति और शुद्ध पेयजल उनका चुनावी मुद्दा रहा है और वे अपनी चुनावी मुद्दे को पूरी गंभीरता के साथ पूरा कर रहे हैं। वहीं विधायक जांगिड़ ने मुख्यमंत्री अशोक गहलोत की तारीफ करते हुए कहा कि राजकीय विद्यालयों में अंग्रेजी माध्यम की शिक्षा प्रारंभ होना मुख्यमंत्री अशोक गहलोत की दूरगामी और जनकल्याण की सोच को दर्शाता है। राज्य सरकार शिक्षा के प्रचार-प्रसार के साथ-साथ शिक्षा की गुणवत्ता के सुधार के लिए भी प्रतिबद्व है। कार्यक्रम में राजकीय बालिका उच्च माध्यमिक विद्यालय की 40 छात्राओं एवं राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय की 12 छात्राओं समेत कुल 52 छात्राओं को निशुल्क साइकिल का वितरण किया गया। वही निशुल्क साइकिल पाकर छात्राओं की भी खुशी का ठिकाना नहीं रहा।छात्राओं ने कहा कि अब उन्हें स्कूल आने जाने में आसानी रहेगी और उनके समय की भी बचत रहेगी इसके लिए वे विधायक जांगिड़ और राज्य सरकार का धन्यवाद करती हैं।

विजुअल Conclusion:साइकिल वितरण कार्यक्रम।
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.