ETV Bharat / state

श्रीगंगानगर: खुद का भूखंड बताकर 5 लाख में बेचा, रजिस्ट्री के समय पता लगा भूखंड है सरकारी

author img

By

Published : Apr 9, 2021, 5:24 PM IST

रायसिंहनगर में औद्योगिक क्षेत्र रीको के सरकारी भूखंड को अपना बताकर एक व्यक्ति ने 5 लाख रुपए की धोखाधड़ी कर ली. पुलिस ने आरोपी के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है.

BJP leader cheated in Sriganganagar, Case of selling government land
रायसिंहनगर में धोखाधड़ी का मामला

श्रीगंगानगर. रायसिंहनगर में औद्योगिक क्षेत्र रीको के सरकारी भूखंड को अपना बताकर एक व्यक्ति ने 5 लाख रुपए की धोखाधड़ी कर ली. पुलिस ने आरोपी के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है.

धोखाधड़ी का शिकार हुए भाजपा नेता बजरंग पुत्र हरिराम कंदोई ने पुलिस थाने में रिपोर्ट दर्ज करवा दी है. उन्होंने बताया कि औद्योगिक क्षेत्र रिको में उनकी फैक्ट्री के साथ खाली भूखंड को केसरीसिंहपुर निवासी अनिल पुत्र ठाकरदास ने खुद का जमीन बताकर प्लाट बेचान के नाम पर 5 लाखों रुपए की राशि ले ली. इसके पश्चात जब सरकारी स्तर पर इस भूखंड के बारे में जानकारी हासिल की गई तो पता चला कि यह भूखंड तो सरकारी ही है. जिसका अभी विभाग द्वारा कोई नीलामी नहीं की गई है. तब जाकर धोखाधड़ी का खुलासा हुआ.

पढ़ें- राजस्थान हाईकोर्ट में सलमान खान की स्थानांतरण याचिका पर सुनवाई टली

पुलिस ने बताया कि मामले की जांच सहायक उप निरीक्षक प्रमोद कुमार को सौंपी गई है. पुलिस ने मामले में आरोपी अनिल के खिलाफ धोखाधड़ी के आरोप में आईपीसी की धारा 420, 406 के तहत मामला दर्ज कर लिया है. पुलिस ने बताया कि फिलहाल मामले में जो 5 लाख रुपए देने की बात कही जा रही है उसकी जांच की जा रही है. आरोप अगर सही निकला तो आरोपी की गिरफ्तारी की जाएगी.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.