ETV Bharat / state

श्रीगंगानगर में महिला नशा तस्कर के खिलाफ पुलिस की बड़ी कार्रवाई, बुलडोजर चला ध्वस्त किया मकान

author img

By

Published : Jun 5, 2023, 6:31 PM IST

श्रीगंगानगर में सोमवार को पुलिस ने महिला नशा तस्कर के खिलाफ बड़ी कार्रवाई को अंजाम दिया. पुलिस ने विधिक कार्रवाई के बाद महिला तस्कर के अवैध मकान पर बुलडोजर (action against female drug smuggler) चला दिया.

action against female drug smuggler
action against female drug smuggler

श्रीगंगानगर. जिला पुलिस ने सोमवार को अवैध नशा तस्करी के खिलाफ कड़ी कार्रवाई को अंजाम दिया. पुलिस ने मुखबिर की सूचना पर नशा तस्करी और उसकी खरीद-फरोख्त में संलिप्त अपराधियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की. वहीं, नशा तस्करी में लिप्त हिस्ट्रीशीटर उषा छजगरिया के मकान पर जिला प्रशासन व पुलिस ने संयुक्त कार्रवाई के दौरान जेसीबी चला दिया. मामले में जिला कलेक्टर सौरभ स्वामी ने बताया कि नशे का कारोबार करने वालों के खिलाफ जिला प्रशासन और पुलिस ऐसी ही कार्रवाई करेगी.

उन्होंने कहा कि हिस्ट्रीशीटर उषा छजगरिया के मकान को जिला प्रशासन और पुलिस टीम ने जेसीबी से ध्वस्त कर दिया. कलेक्टर ने आगे बताया कि जिला प्रशासन व पुलिस के संयुक्त अभियान 'ऑपरेशन सीमा' (कंबाइंड मिशन अगेंस्ट एडिक्शन ड्रग्स एंड अवेयरनेस) के तहत जहां एक ओर सीमावर्ती क्षेत्रों में निरंतर अभियान चलाकर आमजन व युवाओं को जागरूक किया जा रहा है. वहीं, दूसरी ओर नशे के कारोबार से जुड़े लोगों के खिलाफ भी अब सख्त कार्रवाई की जा रही है.

इसे भी पढ़ें - उदयपुर से गुजरात सप्लाई के लिए जा रही थी अवैध शराब, डूंगरपुर में धर लिए गए तस्कर

एसपी परिस देशमुख ने बताया कि उषा छजगरिया पुलिस थाना जवाहरनगर की हिस्ट्रीशीटर है. उसके खिलाफ 11 आपराधिक प्रकरण दर्ज हैं. इनमें से 3 प्रकरण एनडीपीएस एक्ट के तहत है. उन्होंने बताया कि हिस्ट्रशीटर उषा छजगरिया का पूरा परिवार लंबे समय से नशे की तस्करी में लिप्त है. उषा के पति चरणजीत के खिलाफ भी 5 आपराधिक प्रकरण दर्ज हैं, जिनमें हत्या जैसे जघन्य अपराध भी शामिल है.

इसके अलावा उषा की बड़ी बेटी चंदा के खिलाफ 2 आपराधिक प्रकरण दर्ज हैं, जिनमें एनडीपीएस एक्ट का प्रकरण भी शामिल है तो वहीं उसकी बहन बिंदिया छजगरिया के खिलाफ 7 आपराधिक प्रकरण दर्ज हैं. इसमें 3 प्रकरण एनडीपीएस एक्ट के हैं. उन्होंने बताया कि उषा छजगरिया ने अतिक्रमण कर दो मंजिला आलिशान मकान बनवाया था, जिसे सोमवार को जिला कलेक्टर सौरभ स्वामी के आदेश पर एसडीएम मनोज मीणा व नगर परिषद आयुक्त कपिल यादव की टीम ने ध्वस्त करा दिया.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.