ETV Bharat / state

सत्संग में जा रहे परिवार की कार का टायर फटा, एक महिला की मौत

author img

By

Published : Apr 14, 2021, 7:56 PM IST

श्रीगंगानगर में बुधवार को एक तेज रफ्तार कार का टायर फट गया. जिसके कारण हादसे में एक महिला की मौके पर ही मौत हो गई. सड़क हादसे में कार में सवार 4 अन्य लोग घायल हो गए. जिनका इलाज अस्पताल में जारी है.

श्रीगंगानगर की ताजा हिंदी खबरें, A woman died in a road accident,श्रीगंगानगर में सड़क हादसा
सड़क हादसे में एक महिला की मौत

श्रीगंगानगर. सादुलशहर के चक 16 एसडीएस के निकट बुधवार को तेज रफ्तार कार का टायर फटने से कार में सवार एक महिला की मौत हो गई. वहीं, कार में सवार चार लोग घायल हो गए. हादसे में वार्ड नंबर 14 निवासी दीपक सोनी की पत्नी की मौके पर ही मौत हो गई.

सादुलशहर के दो सोनी परिवार के कुछ सदस्य कार में सवार होकर खाटलबाना में धार्मिक कार्यक्रम मे शामिल होने के लिए रवाना हुए थे. इसी बीच बूधरवाली के पास गाड़ी का टायर फटने से हादसा हो गया. सड़क पर तेजी से दौड़ रही कार का अचानक टायर फट गया और टायर फटने के बाद दो किलोमीटर तक गाड़ी चलने के बाद अनियंत्रित होकर गाड़ी पेड़ से जा टकराई. कार तीन बार सड़क पर घूम कर गाड़ी की दाईं साइड पेड़ में जाकर लड़ गई. जिससे गाड़ी में सवार 6 लोग घायल हो गए.

मौके पर मौजूद नागरिकों और ने सभी को गाड़ी से बाहर निकाला और अपने निजी वाहनों से ही सादुलशहर के राजकीय चिकित्सालय में लाकर भर्ती करवाया. जहां घायल सुनील पुत्र भगवान सोनी, मुस्कान पुत्री दीपक सोनी और अनुराग पुत्र सुनील सोनी निवासी सादुलशहर को चिकित्सकों ने प्राथमिक उपचार के बाद श्रीगंगानगर रेफर कर दिया.

पढ़ें - श्रीगंगानगर में शराब सेल्समैन की हत्या के आरोपियों की गिरफ्तारी की मांग को लेकर एसपी का घेराव

वहीं हादसे में घायल महिला किरण पत्नी दीपक सोनी की मौके पर ही मौत हो गई. इसके अलावा दो अन्य लोगों को भी गंभीर चोटें आई है. सूचना मिलते ही घायलों का हाल जानने और पीड़ित परिवार को ढांढस बनाने के लिए भाजपा नेता प्रदीप खीचड़ चिकित्सालय पहुंचे.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.