ETV Bharat / state

श्रीगंगानगर : सादुलशहर में हुआ सड़क हादसा, दो लोगों की मौत

author img

By

Published : May 25, 2021, 12:33 PM IST

श्रीगंगानगर के सादुलशहर में मंगलवार को एक सड़क हादसा हो गया. इस दौरान हादसे में 2 लोगों की मौके पर ही मौत हो गई. घटना की सूचना पर मौके पर पहुंची पुलिस ने लोगों की सहायता से अन्य घायलों को अस्पताल पहुंचाया. फिलहाल पुलिस मामले की जांच कर रही है.

श्रीगंगानगर न्यूज , road accident in sriganganagar
श्रीगंगानगर में हुए सड़क हादसे में 2 लोगों की मौत

सादुलशहर (श्रीगंगानगर). जिले के सादुलशहर के 4 एसडीएस की पुलिया के पास मंगलवार दोपहर करीब 11:30 बजे एक दर्दनाक हादसा हो गया. जिसमें 2 लोगों की मौके पर ही मौत गई.

श्रीगंगानगर न्यूज , road accident in sriganganagar
सड़क हादसे में दो लोगों की हुई मौत

जानकारी अनुसार एक क्रूजर गाड़ी सादुलशहर से 4 एसडीएस की ओर जा रही थी. क्रूजर में एक दर्जन से ज्यादा सवारियां थी. इस दौरान क्रूजर गाड़ी जैसे ही एसडीएस पुलिया के नजदीक पहुंची तो अचानक गाड़ी का टायर फट गया और सवारियों से भरी गाड़ी पलटे खाती हुई नीचे जा उतरी.

पढ़ें- राजस्थान के पाली में रानीखेत बीमारी से हुई सैकड़ों मोरों की मौत, विशेषज्ञों ने की पुष्टि

गाड़ी में 1 दर्जन से ज्यादा लोग थे जिनमें 2 लोगों की मौके पर ही मौत हो गई. हादसे के बाद सड़क पर जाम लग गया. मौके पर मौजूद लोगों ने बताया कि घटना के 30 मिंट बाद तक भी 108 एम्बुलेंस नहीं पहुंची, जिसके बाद आस-पास के लोगों ने गाड़ी को तोड़कर घायल लोगों को निजी वाहनों से अस्पताल में भिजवाया. वहीं घटना की सूचना मिलने पर सादुलशहर पुलिस मौके पर पहुंची और घटनास्थल पर जांच की.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.