ETV Bharat / state

पुलिस की बड़ी कार्रवाई, 148 बदमाश किए गिरफ्तार, मादक पदार्थ भी जब्त

author img

By

Published : May 4, 2023, 4:54 PM IST

श्रीगंगानगर पुलिस ने गुरुवार को बड़ी कार्रवाई करते हुए 148 अपराधियों को दबिश देकर पकड़ा है.

148 miscreants arrested in Sriganganagar
पुलिस की बड़ी कार्रवाई, 148 बदमाश किए गिरफ्तार, मादक पदार्थ भी जब्त

श्रीगंगानगर. जिला पुलिस ने आज एक बार फिर अपराधियों के खिलाफ बड़ी कार्रवाई करते हुए कई जगहों पर छापेमारी की. इस दौरान अलग-अलग मामलों में 148 अपराधियों को गिरफ्तार किया गया. जिसमें बड़ी संख्या में आदतन अपराधी हैं. इसके साथ-साथ भारी मात्रा में मादक पदार्थ भी बरामद किए गए हैं.

श्रीगंगानगर एसपी परिस देशमुख ने बताया कि जिले में अपराधियों के खिलाफ अभियान चलाया जा रहा है. जिसके तहत गुरुवार सुबह से ही पुलिस की टीमों ने कार्रवाई करते हुए बड़ी संख्या में अपराधियों को गिरफ्तार किया है. उन्होंने बताया कि इस कार्रवाई के पहले जिले भर में अपराधियों की सूची बनाई गई और 370 जगहों को चिन्हित किया गया. आज पुलिस की 119 टीमों का गठन किया गया और एक साथ कार्रवाई की गई. इस दौरान 44 आदतन अपराधी, छह मामले एनडीपीएस, दो आर्म्स एक्ट, 11 शराब तस्करी प्रकरण सहित 148 अन्य को गिरफ्तार किया गया है. एसपी ने बताया कि जिला मुख्यालय, श्रीकरणपुर, केसरीसिंहपुर, गजसिंहपुर, सादुलशहर, सूरतगढ़, घड़साना सहित कई अन्य जगहों पर इस कार्रवाई को अंजाम दिया गया.

पढ़ेंः राजस्थान पुलिस ने गिरफ्तार किए 20542 बदमाश, विदेश में बैठे रोहित गोदारा पर रेड कॉर्नर नोटिस जारी

भारी मात्रा में मादक पदार्थ किए बरामदः एसपी पेरिस देशमुख ने बताया कि इस कार्रवाई के दौरान पुलिस ने गहनता से जांच की और बड़ी मात्रा में हेरोइन, डोडा पोस्त, गांजा, हथियार, अवैध शराब, नशीली गोलियां बरामद की. उन्होंने बताया कि अपराधियों की तलाश में जिले भर में पीजी में भी चेकिंग की गई. एसपी ने बताया कि इस तरह की कार्रवाई पिछले कुछ समय से की जा रही है और आगे भी इस तरह के अभियान चलाये जायेंगे. आज पुलिस की एक साथ पूरे जिले भर में हो रही इस कार्रवाई से अपराधियों में हड़कंप की स्थिति पैदा हो गई.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.