ETV Bharat / state

Youth Swept Away in Sirohi : पानी में बहकर बनास नदी में फंसा युवक, 6 घंटे बाद किया गया रेस्क्यू

author img

By

Published : Jul 30, 2023, 7:07 PM IST

Updated : Jul 30, 2023, 7:12 PM IST

सिरोही जिले में रविवार को नाले में नहाने गया युवक बहकर बनास नदी में पहुंच (Youth stuck in Banas river) गया. एक पत्थर पर चढ़कर उसने जान बचाई. करीब 6 घंटे बाद युवक का रेस्क्यू कर लिया गया है.

Youth Swept away in Sirohi
पानी में बहकर बनास नदी में फंसा युवक

युवक बहकर बनास नदी में पहुंचा

सिरोही. जिले के आबूरोड सदर थाना क्षेत्र के तरतोली में रविवार को एक युवक नाले में बह गया. जैसे-तैसे उसने चट्टान पर चढ़कर अपनी जान बचाई. सूचना मिलने पर पुलिस और प्रशासन की टीम मौके पर पहुंची और गोताखोरों की मदद से रेसक्यू कर युवक को बाहर निकाला.

नाले में नहाने गया था युवक : सदर थानाधिकारी प्रवीण आचार्य ने बताया कि रविवार को सुबह करीब 11 बजे मानपुर निवासी प्रवीण (18) पुत्र धर्माराम भील मोरथला के पास बत्तीसा नाले में नहाने गया था. पानी का बहाव तेज होने के कारण प्रवीण बहता हुआ बनास नदी में आ गया. बनास नदी के बीचों-बीच एक चट्टान पर प्रवीण जैसे-तैसे कर चढ़ गया. युवक के परिजन उसकी तलाश करते हुए नदी के किनारे पहुंचे, जहां वह फंसा हुआ था.

पढे़ं. BJP Leader Missing in Bikaner : भाजपा मंडल अध्यक्ष 24 घंटे से लापता, जलाशय के पास मिली लोकेशन और बाइक

1 घंटे की कड़ी मशक्कत के बाद निकाला : परिजनों ने अपने स्तर पर ही उसको बाहर निकालने का प्रयास किया. करीब 3 घंटे की मशक्कत के बाद भी वो सफल नहीं हुए तो उन्होंने ग्रामीणों को इसकी सूचना दी. इसपर बड़ी संख्या में तरतोली और मानपुर से लोग पहुंचे और शाम करीब 4 बजे पुलिस और प्रशासन को इसको सूचित किया गया. इसके बाद तहसीलदार रायचंद देवासी, सहित सदर थाना पुलिस मौके पर पहुंची और लूनियापूरा से गोताखोरों की टीम को बुलाया गया. गोताखोरों ने ट्यूब और रस्सी के सहारे 1 घंटे की कड़ी मशक्कत के बाद प्रवीण को बाहर निकाला. इस दौरान मौके पर भारी भीड़ जमा हो गई.

500 मीटर बहा युवक : तहसीलदार रायचंद देवासी ने बताया कि सूचना मिलते ही पुलिस और प्रशासन की टीम मौके पर पहुंची और प्रवीण का सफल रेसक्यू कर नदी के बीच से उसे सकुशल बाहर निकाला. सदर थानाधिकारी प्रवीण आचार्य ने बताया कि मोरथला नाले में बहा युवक करीब 500 मीटर तक बहकर बनास नदी में आ गया था, जिसको रेस्क्यू कर लिया गया है.

Last Updated : Jul 30, 2023, 7:12 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.