ETV Bharat / state

सिरोही: पत्नी की चाकू से हत्या कर फरार हुआ पति

author img

By

Published : Jun 30, 2020, 8:34 PM IST

महिलाओं के साथ मारपीट और अत्याचार थमने का नाम नहीं ले रहे हैं. मंगलवार को सिरोही के रोहिड़ा थाना क्षेत्र में ससुराल आए गुजरात के पोसीना निवासी युवक ने मामूली कहासुनी के चलते पत्नी की चाकू से वार कर हत्या कर दी और मौके से फरार हो गया. पुलिस ने आरोपी की तलाश शुरू कर दी है.

wife stabbed to death, Sirohi murder news
युवक ने पत्नी की चाकू से वार कर की हत्या

सिरोही. जिले के रोहिड़ा थाना क्षेत्र में मंगलवार को एक पति द्वारा अपनी पत्नी की चाकू से वार कर हत्या करने की घटना सामने आई है. आरोपी पति ने पत्नी के पीहर में चाकू से उसकी हत्या कर दी. इसके बाद आरोपी पति मौके से फरार हो गया. घटना की सूचना मिलने पर रोहिड़ा थाना पुलिस मौके पर पहुंची और कार्रवाई शुरू की.

युवक ने पत्नी की चाकू से वार कर की हत्या

जानकारी के अनुसार गुजरात के पोसीना निवासी मना गमेती अपनी पत्नी के लाली के साथ उसके पीहर रोहिड़ा थाना क्षेत्र के भुला गांव आया हुआ था. जहां किसी बात को लेकर पति-पत्नी में अनबन हो गई, जिसके बाद विवाहिता पर उसके पति ने धारदार चाकू से हमला कर दिया. महिला का शरीर खून से लथपथ हो गया और उसकी मौत हो गई. घटना के बाद आरोपी पति मौके से फरार हो गया.

पढ़ें- 3 लोगों की हत्या से दहला जोधपुर का बिलाड़ा...गांव में दहशत

घटना के बाद महिला के पीहर पक्ष के लोग घबरा गए, उन्होंने तत्काल पुलिस को सूचना दी. जिसके बाद रोहिड़ा थानाधिकारी सहित पुलिस जाप्ता मौके पर पहुंचा और महिला के शव को कब्जे में लिया. साथ ही पुलिस ने मौके से आवश्यक साक्ष्य जुटाए. पुलिस ने महिला का शव मोर्चरी में रखवाया है और आरोपी की तलाश शुरू कर दी है. आरोपी को तलाश में पुलिस ने टीमें बनाकर संभावित स्थानों पर दबिश दे रही है. घटना के बाद पिंडवाड़ा सीओ किशोर सिंह भी मौके पर पहुंची और घटना के बारे में जानकारी ली.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.