ETV Bharat / state

क्षेत्रीय समस्या को लेकर ग्राम प्रधान ने मंत्री सुखराम बिश्नोई को सौंपा ज्ञापन

author img

By

Published : Aug 14, 2019, 10:09 PM IST

Updated : Aug 14, 2019, 11:24 PM IST

बुधवार को सिरोही जिले में मंत्री सुखराम बिश्नोई जिले के माउंट आबू दौरे पर रहे. जहां, उन्होंने लोगों की समस्याओं को सुना. इस दौरान जिले के पंचायत समिति के प्रधान ने मुख्य समस्या को मंत्री के सामने रखा और समस्या का जल्द से जल्द समाधान करने की मांग की.

Sirohi, Ministers visit, village head, regional problems

सिरोही. मंत्री सुखराम बिश्नोई बुधवार को सिरोही जिले के माउंट आबू दौरे पर रहे. जहां, उन्होंने विभिन्न कार्यक्रमों में भाग लिया. इस दौरान लोगों की समस्याएं भी सुनी. वहीं, इस मौके पर आबू रोड पंचायत समिति के प्रधान लालाराम गरासिया ने क्षेत्र की समस्या बताते हुए कहा कि नई पंचायत समिति भंवरी बनने के बाद उसमें आबूरोड के पाबा और उपला खेजड़ा पंचायत को भी जोड़ दिया गया है, जिससे वहां के लोगों को अब परेशानी का सामना करना पड़ेगा.

पढ़ें- आर्टिकल 370 को हटाना मोदी सरकार का ऐतिहासिक निर्णय : सांसद बाबा बालकनाथ

प्रधान लालाराम की ओर से दिए गए ज्ञापन पर मंत्री ने जिला कलेक्टर से समस्या का समाधान करने और ज्ञापन उन्हें सौपने को कहा. जैसे ही प्रधान लालाराम गरासिया कलेक्टर के पास गए तो उन्होंने कलेक्टर से कहा कि हमारी समस्या का समाधान करें और हमारी मांगे मानें नहीं तो हम धरना देंगे. जिस पर मंत्री सुखराम बिश्नोई ने कहा कि 'अरे सरकार आप धरना मत दीजिए आप तो अपनी बात कहिये'. गौरतलब है कि नई पंचायत समिति भावरी बनने के बाद आबूरोड की कुछ ग्राम पंचायतों को ग्राम पंचायत भावरी में जोड़ दिया गया.

Intro: कांग्रेसी प्रधान बोले देंगे धरना तो मंत्री बोले अरे सरकार मत दीजिए धरना आप तो अपनी बात कहिए ......
एंकर राज्य मंत्री वन एवं पर्यावरण राज्य मंत्री सुखराम बिश्नोई आज सिरोही जिले के माउंट आबू दौरे पर रहे जहां पर उन्होने विभिन्न कार्यक्रमों में भाग लिया। इस दौरान लोगों की समस्याएं भी सुनी आबू रोड पंचायत समिति के प्रधान लालाराम गरासिया ने क्षेत्र की समस्या बताते हुए कहा कि नई पंचायत समिति भंवरी बनने के बाद उसमें आबूरोड के पाबा व उपला खेजड़ा पंचायत को भी जोड़ दिया है जिससे वहां के लोगों को परेशानी का सामना करना पडेगा ।


Body: प्रधान लालाराम द्वारा दिए गए ज्ञापन पर मंत्री ने जिला कलेक्टर से समस्या का समाधान करने को कहा और ज्ञापन उन्हे सौपने को कहा जैसे ही प्रधान लालाराम गरासिया कलेक्टर के पास गए तो उन्होंने कलेक्टर से कहा कि हमारी समस्या का समाधान करे और हमारी मांगे मानो नहीं तो हम धरना देंगे जिस पर पास में मौजूद मंत्री सुखराम बिश्नोई ने कहा कि अरे सरकार आप धरना मत दीजिए आप तो अपनी बात कहिये ।गौरतलब है कि नई पंचायत समिति भावरी बनने के बाद आबूरोड की कुछ ग्राम पंचायतों को ग्राम पंचायत भावरी में जोड़ दिया गया।


Conclusion: प्रधाना लालाराम द्वारा दिए गए ज्ञापन के दौरान सरपंच लीलाराम सहित कई लोग मौजूद रहे उन्होंने पाबा वह
उपला खेजदा पंचायत को आबूरोड पंचायत समिति में रखने की मांग की।
Last Updated : Aug 14, 2019, 11:24 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.