ETV Bharat / state

Cold Wave Continues : माउंट आबू में बर्फीली हवाओं ने बढ़ाई ठिठुरन, पारा -3°C पहुंचा

author img

By

Published : Jan 22, 2023, 11:59 AM IST

माउंट आबू में रविवार को न्यूनतम तापमान में तीन डिग्री सेल्सियस की गिरावट दर्ज की (Mercury continues to decline in Mount Abu) गई. इसके बाद यहां का न्यूनतम तापमान माइनस 3 डिग्री हो गया है.

Cold Wave Continues
माउंट आबू में बर्फीली हवाओं ने बढ़ाई ठिठुरन

माउंट आबू में बर्फीली हवाओं ने बढ़ाई ठिठुरन

सिरोही. उत्तर भारत में हो रही बर्फबारी का असर अब प्रदेश में भी देखने को मिल रहा है. माउंट आबू में बर्फीली हवाओं ने ठिठुरन बढ़ा दी है. यहां रविवार को न्यूनतम तापमान में तीन डिग्री सेल्सियस की गिरावट दर्ज की गई. जिसके बाद माउंट आबू का न्यूनतम तापमान माइनस 3 डिग्री हो गया है. वहीं, पारे में गिरावट का सीधा असर यहां के लोगों की दिनचर्या पर पड़ा है. साथ ही अलसुबह कारों की छत और पेड़ पौधों पर बर्फ की हल्की परत देखने को मिली.

माउंट आबू सहित जिले में ठंडी हवाओं का प्रकोप जारी है. लोग देर तक घरों में कैद रहने को मजबूर हैं. वहीं, सर्दी से बचने के लिए लोग अलाव का सहारा ले रहे हैं. बीते एक सप्ताह से माउंट आबू का तापमान जमाव बिंदु से नीचे दर्ज किया जा रहा है. सर्दी के तल्ख तेवर से आम जनजीवन पूरी तरह से प्रभावित है. बीते 8 दिनों के न्यूनतम तापमान की बात करें तों शनिवार को न्यूनतम तापमान -4, रविवार को -7, सोमवार को -6, मंगलवार को -2, बुधवार को -2, गुरुवार को -1, शुक्रवार को 1, शनिवार को 0 और रविवार को फिर से 3 डिग्री गिरावट के बाद -3 डिग्री तापमान दर्ज किया गया.

पर्यटक उठा रहे हैं लुत्फ : सर्दी के मौसम में अक्सर ही ठंड का लुत्फ उठाने के लिए गुजरात सहित अन्य राज्यों से बड़ी संख्या में पर्यटक यहां का रुख करते हैं. इस बार मौसम और तापमान में गिरावट के बाद माउंट आबू पहुंच रहे पर्यटक जमकर सर्दी का लुफ्त उठा रहे हैं. साथ ही सर्द हवाओं से बचने के लिए पर्यटक चाय की चुस्की और गर्म व्यंजनों का सहारा ले रहे हैं.

इसे भी पढ़ें - Rajasthan Weather Update : नए पश्चिमी विक्षोभ की सक्रियता से मौसम में बदलाव के आसार, बूंदाबांदी की संभावना

अलाव, गर्म कपड़े और रूम हीटर बने सहारा : माउंट आबू में सर्दी के बढ़ते प्रकोप के बीच लोग अपने बचाव के लिए कई तरह के जतन कर रहे हैं. अलाव जलाने के अलावा गर्म कपड़ों और रूम हीटर का अधिक इस्तेमाल किया जा रहा है. कड़ाके की सर्दी से लोगों की धूजणी छूट गई है. उधर, ठंड के साथ ही चल रही बर्फीली हवाओं ने स्थानीयों की दिक्कतें बढ़ा दी है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.