ETV Bharat / state

Sirohi Police Action: गुजरात ले जाई जा रही 3 करोड़ से ज्यादा की राशि बरामद, 2 गिरफ्तार

author img

By

Published : Jan 31, 2023, 2:11 PM IST

Updated : Jan 31, 2023, 5:21 PM IST

सिरोही पुलिस ने राजस्थान गुजरात सीमा पर साढ़े 4 घंटे की गिनती के बाद करोड़ों की राशि संग 2 लोगों को गिरफ्तार किया. राशि के बारे में पुलिस ने आयकर विभाग को सूचित कर दिया है.

Sirohi Police Action
कार से मिले करोड़ों, गिनती जारी

पुलिस ने बताया कैसे पकड़े गए आरोपी

सिरोही. आबूरोड रीको थाना पुलिस ने मंगलवार को बड़ी कार्रवाई करते हुए राजस्थान -गुजरात बॉर्डर पर कार सवारों को संदेह के आधार पर पकड़ा था. पूछताछ में अंदेशा होने पर कार की पड़ताल की गई तो साढ़े 4 घंटे गिनती के बाद 3 करोड़ 95 हजार रुपए जब्त किए. पुलिस के मुताबिक ये हवाला का पैसा है. बरामद राशि में 2 हजार, 500, 200 और 100 रुपए के नोट हैं.

क्या बताया पुलिस ने?- पुलिस ने बताया कि नाकेबंदी के दौरान एक कार को रुकवाया गया. जिसमें तलाशी में करोड़ों की राशि मिली. पुलिस ने मशीन के जरिए पैसे की गिनती की. रीको थाना अधिकारी सुरेश चौधरी ने बताया कि एसपी ममता गुप्ता के निर्देश पर राजस्थान गुजरात सीमा पर स्थित मावल चौकी पर नाकेबंदी की जा रही थी. इस दौरान एक कार को रुकवा कर उसकी तलाशी ली गई तो बड़ी राशि का पता चला. कैश आगे की दोनों सीट के नीचे बने एक विशेष बॉक्स में रखा गया था, इसमें ही नोटों के बंडल रखे हुए थे.

Sirohi Police Action
कार के आगे की सीट के नीचे बने बॉक्स में था कैश

2 आरोपी पुलिस गिरफ्त में- मौके से दो आरोपियों को पहले संदेह के आधार पर हिरासत में लिया गया पूछताछ के बाद उन्हें गिरफ्तार कर लिया गया. जानकारी में सामने आया कि यह हवाला का पैसा था जो उदयपुर से अहमदाबाद ले जाया जा रहा था. पकड़े गए आरोपी गुजरात के पाटन निवासी जिग्नेश और कौशिक भाई हैं. इतनी बड़ी संख्या में राशि पकड़ने के बाद पुलिस ने मामले की जानकारी आयकर विभाग को भी दी है.

पढ़ें- Sirohi Police Action: दो कारों से 5.94 करोड़ कैश बरामद...चार हिरासत में

पहले बरामद हुए थे 5.94 करोड़- 12 अक्टूबर 2022 को भी बड़ी रकम नाकेबंदी के दौरान हासिल की गई थी. उस समय भी नाकेबंदी कर सिरोही पुलिस ने दो कारों से पांच करोड़ 94 लाख कैश (five crore 94 lakh cash recovered from two cars ) बरामद किए थे. बरामद राशि को गिनने में पुलिस को 10 घंटे का समय लगा था. जब्त की गई नगदी शिवगंज से दो कारों में भरकर अहमदाबाद ले जाई जा रही थी. कार्रवाई के बाद पुलिस ने इस संबंध में आयकर विभाग की टीम को भी बुलाया था. उस समय भी जांच में इसे हवाला का पैसा बताया गया था. जगह भी यही थी तब पुलिस ने मुखबिर की सूचना पर कार्रवाई की थी.

Last Updated : Jan 31, 2023, 5:21 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.