ETV Bharat / state

सिरोही पुलिस ने 5 हजार के इनामी वांछित को किया गिरफ्तार, रेंज की टॉप टेन की सूची में था शामिल

author img

By

Published : Jun 7, 2023, 5:23 PM IST

sirohi police arrested wanted reward of 5 thousand
सिरोही पुलिस ने 5 हजार के इनामी वांछित को किया गिरफ्तार

सिरोही पुलिस ने बुधवार को इनामी अपराधी को गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की है. यह अपराधी रेंज की टॉप 10 की सूची में शामिल था. पुलिस ने इसके ऊपर 5 हजार का इनाम घोषित कर रखा था.

सिरोही. जिले में पुलिस द्वारा वांछित एवं इनामी अपराधियों की धरपकड़ हेतु चलाये जा रहे अभियान के तहत बुधवार को शिवगंज पुलिस ने बड़ी सफलता हासिल की है. जिला पुलिस अधीक्षक ज्येष्ठा मैत्रयी के निर्देश पर शिवगंज थानाधिकारी अचलदान के नेतृत्व में गठित स्पेशल टीम ने जिले के मोस्ट-वांटेड अभियुक्तों में से एक राजीव मीणा उर्फ राजू उर्फ राजवीर पुत्र शिवनारायण मीणा निवासी ईटामडा थाना भुसावर जिला भरतपुर को गिरफ्तार किया है. राजीव आले दर्जे का मोटर साईकिल चोर और सम्पत्ति संबंधी अपराध करने का आदतन अपराधी है. वह जोधपुर का रेंज स्तरीय टॉप-10 वांछित अपराधी भी है. जिसपर पुलिस ने 5 हजार का इनाम रखा हुआ है.

ये भी पढ़ेंः धौलपुर पुलिस ने 2 इनामी बदमाशों को किया गिरफ्तार, पढ़िए पूरी खबर

इस घटना के बाद हुआ आरोपी का पर्दाफाशः गत 22 जून 2022 को राहुल सोनी पुत्र गणपतलाल सोनी निवासी रुपबाग कॉलोनी शिवगंज ने अपनी रॉयल एनफील्ड बुलेट 350 चोरी होने एवं 10 जुलाई 2022 को अंकित कुमार जैन पुत्र पुखराज जैन निवासी सुभाष नगर गली शिवगंज ने अपनी हीरो एचएफ डिलक्स मोटर साइकिल को रात्रि में अज्ञात चोरो द्वारा चोरी करने की रिपोर्ट दी थी. जिस संदर्भ में थाना शिवगंज पर प्रकरण दर्ज किया गया एवं पुलिस ने जांच शुरू की थी.

ये भी पढ़ेंः 2000 का इनामी बदमाश गिरफ्तार, आरोपी के खिलाफ अपहरण और पॉक्सो में दर्ज हैं मामले

पुलिस ने दो आरोपियों को लिया था हिरासत मेंः शिवगंज पुलिस ने पूर्व में उक्त दोनो प्रकरणों में मोटर साइकिल चोरी करने के आरोप में विष्णु कुमार पुत्र समुन्द्र सिंह जाटव निवासी नगला धरसोनी जिला भरतपुर, मानवीरसिंह पुत्र बलवीरसिंह जाटव निवासी नगला धरसोनी जिला भरतपुर व कप्तानसिंह पुत्र ओमप्रकाश जाटव निवासी फरसो जिला भरतपुर को गिरफ्तार किया था. चोरी हुई बुलेट व डिलक्स मोटर साइकल को अभियुक्त इलियास पुत्र निजामदीन सिंधी मुसलमान निवासी सुभाष कॉलानी खींचन जिला जोधपुर से बरामद किया गया था. उक्त दोनों प्रकरणों में वांछित शेष अपराधी राजीव मीणा, जो मुख्य अपराधी होने से घटना के पश्चात से फरार चल रहा था.

इन मामलों में शामिल है राजीव का नामः पुलिस थाना शिवगंज पर दर्ज उक्त प्रकरणों के अलावा राजीव मीणा पुलिस थाना कोतवाली सिरोही के नकबजनी, चोरी के 5 प्रकरणो, पुलिस थाना सरूपगंज के लूट के 1 प्रकरण, ज्योतिनगर जयपुर दक्षिण थाना क्षेत्र में अपहरण सहित फिरौती के 1 प्रकरण, पुलिस थाना डीसा शहर उत्तर (गुजरात) के लूट के 1 प्रकरण में वांछित चल रहा था. अभियुक्त के विरूद्ध पुलिस थाना दौसा सदर व पुलिस थाना बाली जिला पाली में स्थायी वारंट भी जारी हो रखा था. अभियुक्त के विरुद्ध जिला भरतपुर, दौसा, पाली, बाड़मेर , सिरोही, जयपुर, गुजरात में दो दर्जन से अधिक प्रकरण दर्ज हो रखे हैं.

TAGGED:

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.