मेर मांडवाड़ा के जंगलों में पुलिस की बड़ी कार्रवाई, 3 लोगों को हिरासत में लिया, 14 बंदूकें, 1 जीप और 2 बाइक जब्त

author img

By

Published : Mar 12, 2023, 12:00 PM IST

Updated : Mar 12, 2023, 10:48 PM IST

कालंद्री थाना पुलिस की बड़ी कार्रवाई

सिरोही जिले के कालंद्री थाना क्षेत्र में मेर मांडवाड़ा के जंगलों में पुलिस ने दबिश देकर एक जीप को पकड़ा. इस कार्रवाई में भारी मात्रा में बंदुक और बारूद बरामद किया. इस दौरान 3 आरोपी पुलिस के हत्थे चढ़े.

पुलिस की बड़ी कार्रवाई.

सिरोही. जिले के पुलिस ने मेर मांडवाड़ा के जंगलों में सूचना के आधार पर दबिश देकर एक जीप को पकड़ा. साथ ही पुलिस ने हथियार और सामान भी बरामद किए. पुलिस ने बताया कि हो सकता है कि ये लोग वन्य जीव का शिकार करने वाले शिकारियों के गिरोह से हो. कालन्द्री थानाधिकारी गनी मोहम्मद ने बताया कि पकड़े गए जीप में भारी मात्रा में 14 बंदूक और बारूद मिले हैं.

पुलिस की इस कार्रवाई के इस दौरान तीन आरोपियों को हिरासत में लिया गया है. उन्होंने बताया कि बाकी फरार होने में कामयाब हो गए. हालांकि, पुलिस फरार अरोपियों की तलाश में जगह-जगह दबिश दे रही है. कालन्द्री थानाधिकारी गनी मोहम्मद ने बताया की मुखबिर से सूचना मिली कि मेर मांडवाड़ा के जंगलों में एक कमांडर जीप में कुछ संदिग्ध युवक घूम रहे हैं. जिनके साथ दो बाइक वाले भी साथ ही घूम रहे हैं.

गनी मोहम्मद ने बताया कि रात में सूचना मिलते ही पुलिस टीम मौके पर पहुंची. पुलिस को देखते ही जीप और बाइक सवार जंगल की ओर भागने लगे. पुलिस ने उनका पीछा किया और तीन आरोपियों को पकड़ने में कामयाबी पाई. उन्होंने बताया कि पकड़ी गई जीप की तलाशी के दौरान मौके से 14 बंदूक (एमएल गन) बरामद की गई है. साथ ही कुछ छर्रे और बारूद भी मिला हैं.

पढ़ें: Bear Terror in Sirohi: अस्पताल के स्टाफ क्वार्टर में घुसा भालू, चश्मदीद ने सुनाई खौफ की दास्तां

थानाधिकारी गनी मोहम्मद ने आगे बताया कि जिस प्रकार के बंदूक और छर्रे मिले हैं उनसे जंगली जानवरों के शिकार किए जाने की आशंका है. फिलहाल, हिरासत में लिए गए आरोपियों से सख्ती से पूछताछ जारी है. वहीं, फरार लोगों को पकड़ने के लिए पुलिस की तलाशी अभियान जारी है. बता दें कि जंगल के इलाकों में हथियार लेकर जाना प्रतिबंधित है. साथ ही रात के समय जंगल में घूमना भी दंडनीय अपराध की श्रेणी में आता है.

Last Updated :Mar 12, 2023, 10:48 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.