ETV Bharat / state

PM Modi Sirohi Visit: पीएम मोदी रात नौ बजे पहुंचेंगे आबूरोड, कर सकते हैं सभा

author img

By

Published : Sep 30, 2022, 9:41 AM IST

Updated : Sep 30, 2022, 8:49 PM IST

सिरोही जिले के आबूरोड पर शुक्रवार को पीएम नरेंद्र मोदी का दौरा (PM Modi Visits Sirohi) है. वह रात 9 बजे आबूरोड पहुंचेंगे. बताया जा रहा है कि इस दौरान वह सभा को भी संबोधित कर सकते हैं. पीएम मोदी के दौरे को लेकर पुलिस ने ट्रैफिक एडवाइजरी जारी (Traffic Advisory in Sirohi) है. पीएम नरेंद्र मोदी अंबाजी मंदिर में दर्शन के बाद रात 8:20 पर अम्बाजी सड़क मार्ग से रवाना होंगे.

Traffic Advisory in Sirohi
पीएम मोदी का दौरा

सिरोही.प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज रात करीब 9 बजे तक आबूरोड के मानपुर हवाई पट्टी पहुंचेंगे जहां वह स्वागत समरोह में भाग लेंगे. सांसद देवजी पटेल ने बताया कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के दौरे को लेकर भाजपा कार्यकर्त्ताओ सहित जालोर, सिरोही, पाली जिले के लोगों में काफी उत्साह है. प्रधानमंत्री मोदी अम्बाजी से 8.20 मिनट पर रवाना होकर 9 बजे तक आबूरोड के मानपुर हवाई पट्टी पहुंचेंगे. स्वागत समारोह के दौरान प्रधानमंत्री सभा को भी सम्बोधित कर सकते हैं. पीएम मोदी करीब 50 मिनट तक आबूरोड में रुकेंगे. मोदी दौरे को लेकर पूर्व मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे, प्रदेश अध्यक्ष सतीश पूनिया, केंद्रीय मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत, कैलाश चौधरी सहित तमाम भाजपा के नेता और पदाधिकारी मौजूद रहेंगे.

जिले के आबूरोड में शुक्रवार को प्रस्तावित पीएम नरेंद्र मोदी के दौरे (PM Modi Visits Sirohi) को देखते हुए पुलिस ने ट्रैफ़िक एडवाइजरी जारी (Traffic Advisory in Sirohi) की है. पुलिस की यह एडवाइजरी हैलीपैड मानपुर में आयोजित कार्यक्रम में आने वाले, आबूरोड शहर की तरफ जाने वाले और मानपुर हवाई पट्टी की तरफ आने वाले लोगों की लिए जारी की गई.

PM Modi Sirohi Visit
पीएम मोदी की सभा के लिए इंतजाम

ये रास्ते रहेंगे प्रभावित: रेवदर रोड पर स्वागत सभा में आने वाले लोगों के लिए पार्किंग व्यवस्था का स्थान मानपुर सरकारी शराब गोदाम के पास निर्धारित किया गया है. सिरोही की तरफ से स्वागत सभा में आने वाले वाहनों के लिए रूट की व्यवस्था किवरली पुलिया से आमथला तलहटी तिराया मुखरी माता गेट होते हुए उमरणी गांव हाउसिंग बोर्ड से रेवदर रोड पर पार्किंग स्थल से निर्धारित की गई है. शाम 06:00 बजे के बाद किवरली पुलिया से तलेटी तक रात्रि 11:00 बजे तक यातायात प्रतिबन्धित रहेगा. वहीं, अम्बाजी RTO चैक पोस्ट से सियावा सुरपगला छापरी होते हुए अम्बाजी जाने वाले यात्री और भारी वाहनों व निजी चौपहिया वाहनों का प्रवेश सुबह 11 बजे से रात्रि 10 बजे पूर्णतया बंद रहेगा.

पढ़ें- सियासी संकट के बीच राजस्थान आ रहे हैं पीएम नरेंद्र मोदी, ये है कार्यक्रम

इसी प्रकार आबूरोड शहर से रेवदर जाने वाले मार्ग पर शाम 06 बजे से रात्रि 12 बजे तक यातायात प्रतिबन्धित रहेगा. आबूपर्वत से रेवदर जाने के लिए मुखरी माता, उमरणी, हाउसिंग बोर्ड (उमरणी) होते हुए रेवदर मार्ग रहेगा.

पीएम मोदी 8.20 पर अम्बाजी मंदिर के लिए रवाना होंगे: पीएम नरेंद्र मोदी अंबाजी मंदिर में दर्शन करने के बाद रात 8:20 पर अम्बाजी सड़क मार्ग से रवाना होंगे. इस दौरान सड़क पर सुरक्षा को लेकर पुलिस की ओर से चाक-चौबंद इंतजाम किए गए हैं. जगह-जगह पुलिस कर्मियों की तैनाती की गई है. प्रधानमंत्री की सुरक्षा का जिम्मा संभाल रही है एसपीजी के अधिकारी और कमांडो भी आबू रोड पहुंच चुके हैं और सुरक्षा इंतजाम में लगे हुए हैं. पीएम की सुरक्षा को देखते हुए एडीजी सुनील दत्त, जोधपुर रेंज आईजी, एसपी ममता गुप्ता लगातार सुरक्षा व्यवस्था का जायजा ले रहे हैं.

2500 से अधिक जवानों की तैनाती: प्रदेशभर से 2500 से अधिक जवानों की तैनाती की गई है. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी अम्बाजी के लिए रात 8:20 बजे रवाना होंगे. वे 8.50 मिनट पर मानपुर हवाई पट्टी पहुंचेंगे. जहां पर भाजपा की ओर से स्वागत कार्यक्रम रखा गया है. मानपुर हवाई पट्टी में जाने के लिए पीएम मोदी के लिए अलग मुख्य द्वार रहेगा. वहीं आम जनता और अन्य वीआईपी के लिए अलग-अलग गेट बनाया गया है. सांसद देवजी पटेल ने बताया कि प्रधानमंत्री दौरे को लेकर लोगों में काफी उत्साह बना हुआ है. जालौर, सिरोही और पाली से हजारों की संख्या में लोग मानपुर पहुंच सकते हैं. करीब 30 लोगों के मानपुर हवाई पट्टी आने की संभावना जताई जा रही है. वही अंबाजी से आबू रोड आते समय ग्रामीण और भाजपा कार्यकर्ता सड़क किनारे हाथ दिला कर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का अभिवादन करेंगे.

पढ़ें- पीएम मोदी शुक्रवार को आबूरोड आएंगे, पीले चावल देकर लोगों को किया आमंत्रित

सतीश पूनिया ने संभाली पीएम के दौरे की कमान: सियावा में बड़ी संख्या में आदिवासी समाज के लोग प्रधानमंत्री मोदी का अभिवादन करेंगे. प्रधानमंत्री मोदी के दौरे लेकर भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष सतीश पूनिया ने कमान संभाल रखी है. वह पिछले तीन दिनों से आबूरोड में है और हर व्यवस्थाओं का बारिकी से जायजा ले रहे हैं. मोदी के दौरे को लेकर कई केंद्रीय मंत्री और भाजपा नेता भी आबूरोड आएंगे. जिसमें केंद्रीय मंत्री गजेंद्र सिंह, कैलाश चौधरी, अश्विनी वैष्णव, गुजरात मुख्यमंत्री भूपेंद्र पटेल, पूर्व मुख्यमंत्री वसुंधराराजे, नेता प्रतिपक्ष गुलाबचंद कटारिया, उप नेता प्रतिपक्ष राजेंद्र राठौड़ सहित तमाम भाजपा के पदाधिकारी स्वागत समारोह में रहेंगे मौजूद. प्रधानमंत्री दौरे को लेकर प्रदेश सतीश पूनिया के नेतृत्व में आबूरोड में पीले चावल बांटकर आमजन को आमंत्रित किया गया. वहीं दौरे को लेकर चेक पोस्ट से लेकर मानपुर तक रंग बिरंगी लाइट लगाई गई हैं.

पीएम मोदी के लिए जुटी भीड़ को इन नेताओं ने संबोधित किया
मानपुर हवाई पट्टी पर पीएम मोदी के पहुंचने से पूर्व बड़ी संख्या में भीड़ जुट गई. इस दौरान भाजपा के कई वरिष्ठ नेता प्रतिपक्ष गुलाबचंद कटारिया, उपनेता प्रतिपक्ष राजेंद्र राठौड़, विधायक समाराम गरासिया, जोगेश्वर गर्ग, जगसीराम कोली, प्रदेश महामंत्री भजनलाल शर्मा भी मौजूद हैं. इस दौरान मंच से सभा स्थल पर जुटी भीड़ को विधायक समाराम ने संबोधित करते हुए कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने विदेशों में भी भारत का गौरव बढ़ाया है.

कांग्रेस की राजस्थान सरकार पिछले 4 साल में कोई काम नहीं कर पाई. वहीं विधायक जगसीराम कोली ने कहा कि प्रदेश की कांग्रेस सरकार नकारी हो चुकी है. आने वाले चुनावों में भाजपा को भारी बहुमत मिलेगा. जोगेश्वर गर्ग ने कहा कि केंद्र सरकार की ओर से पूरे देश में कई जनकल्याणकारी योजना चलाई जा रहीं हैं जिससे लोग लाभान्वित हो रहे है.

Last Updated : Sep 30, 2022, 8:49 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.