ETV Bharat / state

सिरोही में वन्यजीवों का बढ़ता आतंक...अब पैंथर ने गायों को बनाया शिकार

author img

By

Published : Aug 4, 2020, 5:37 PM IST

सिरोही के माउंट आबू में वन्यजीवों का आतंक लगातार देखने को मिल रहा है. दो दिन पूर्व एक युवक को भालू ने हमला कर बुरी तरह घायल कर दिया था वहीं मंगलवार को पैंथर ने बाड़े पर हमला कर दो गायों को अपना शिकार बनाया.

सिरोही की खबर,  rajastahn news,  etvbharat news,  rajasthan hindi news,  वन्यजीवों का आतंक,  sirohi news,  सिरोही में पैंथर,  माउंट आबू में वन्यजीव
वन्यजीवों का बढ़ता आतंक

सिरोही. प्रदेश के एक मात्र हिल स्टेशन माउंट आबू में भालू, पैंथर सहित अन्य वन्यजीवों का आबादी क्षेत्र में आने का सिलसिला जारी है. मंगलवार सुबह पैंथर की ओरिया गांव में मूवमेंट देखी गई. जिसके बाद पैंथर ने मंगलवार सुबह एक पशुपालक के पशुओं के बाड़े पर हमला कर दिया. वहीं, इस हमले में दो गायों की मौत हो गई.

वन्यजीवों का आतंक

गनीमत रही कि हमले के वक्त पशुपालक और उसके परिजन वहां मौजूद नहीं थे, वरना बड़ा हादसा हो सकता था. घटना की जानकारी मिलने पर वन विभाग के अधिकारी मौके पर पहुंचे और पशु चिकित्सों की टीम को मौके पर बुलाया गया और मृत गायाों का पोस्टमार्टम किया गया.

पढ़ेंः सिरोही : भालू के हमले में युवक जख्मी...हालत गंभीर

दरअसल, वन्यजीवों द्वारा स्थानीय लोगों और मवेशियों पर हमला करने के मामले सामने आते रहते हैं. दो दिन पूर्व ही माउंट आबू के जवाई गांव के नजदीक एक युवक अपने गायों के बाड़े के समीप चारा डाल रहा था. उस समय मादा भालू अपने बच्चे के साथ अचानक सामने आ गई और युवक पर हमला कर दिया. जिससे युवक गंभीर रूप से घायल हो गया. उससे पहले पैंथर के हमले में एक दर्जन से अधिक बकरीयों की मौत हुई थी. आबादी क्षेत्र में पैंथर की मूवमेंट से लोगों में दहशत का माहौल है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.