ETV Bharat / state

Mount Abu @0 Degree: मौसम का बदला मिजाज, छाई धुंध

author img

By

Published : Jan 31, 2023, 10:49 AM IST

सिरोही में ठंड का प्रकोप जारी है. हफ्ते भर पहले तक तापमान माइनस तक पहुंच गया था उसके बाद 3 डिग्री पर पहुंचा और आज 0 डिग्री रिकॉर्ड किया गया है. आज ठंड के साथ कोहरे की चादर में माउंट आबू लिपटा है.

Mount Abu @0 Degree
घने कोहरे की चादर में लिपटा माउंट आबू

सिरोही. जिले में ठंड का प्रकोप जारी है दो दिन पूर्व हुई बारिश के बाद जिले के कई हिस्सों में अलसुबह कोहरा और धुंध छाई रही. जिले के सिरोही, रेवदर, जावाल और अन्य कई हिस्सों में विजिबिलिटी बेहद कम रही. जिसके चलते वाहन चालकों को परेशानी झेलनी पड़ी. कोहरे ने शहरवासियों की भी परेशानी बढ़ा दी. देर तक लोग घरों में दुबके रहे.

माउंट आबू का न्यूनतम तापमान 0 डिग्री- मंगलवार को प्रदेश के एक मात्र हिल स्टेशन माउंट आबू के तापमान में 3 डिग्री गिरावट दर्ज की गई. सोमवार को न्यूनतम तापमान 3 डिग्री था जो मंगलवार को जमाव बिंदु पर 0 डिग्री दर्ज किया गया. पारे में गिरावट के बाद माउंट आबू के कई हिस्सों में ओस की बूंदें जमीं पाई गई. हालांकि हवाओं के चलने और धूप निकलने के बाद बर्फ पिघल गई. माउंट आबू में मौसम का लुफ्त उठाने के लिए पर्यटक भी हिल स्टेशन का रुख कर रहे हैं.

फसलों को नुकसान- दो दिन पूर्व हुई बारिश के बाद जिले में फसलों को काफी नुकसान पंहुचा है. विपक्ष सड़क से सदन तक मुद्दे को उठा रहा है. मुआवजे की बात की जा रही. सरकार भी एक्शन में आई है और गिरदावरी के लिए प्रशासन व कृषि विभाग की टीम सर्वे कर रही है. बारिश व मावठ के बाद सरसों, अरंडी, गेहूं की फसलें लगभग चौपट हो गई हैं.

पढ़ें- Rajasthan Weather Update: जयपुर समेत प्रदेश में घना कोहरा, 30 मीटर विजिबिलिटी

छटेंगे बादल बढ़ेगी ठंड!- मौसम विभाग के अनुसार बादलों के छटने के बाद सर्दी का असर और ज्यादा तेज़ हो सकता है. न्यूनतम तापमान में गिरावट आ सकती है. माउंट आबू में बीते एक महीने से तापमान में उतार चढ़ाव देखने को मिलने रहा है. बीते एक महीने में 16 दिन तापमान जमाव बिंदु के नीचे दर्ज किया गया था.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.