ETV Bharat / state

Sirohi : बदमाश ने घर के बाहर खड़ी गाड़ी में लगाई आग. 3.92 लाख रुपए भी हुए राख

author img

By

Published : Feb 18, 2022, 2:15 PM IST

Updated : Feb 18, 2022, 2:28 PM IST

Miscreant Set Fire To Car In Sirohi
घर के बाहर खड़ी गाड़ी में लगाई आग

सिरोही के अनादरा थाना क्षेत्र में गुरुवार देर रात पेट्रोल डाल गाड़ी (Miscreant Set Fire To Car In Sirohi) जलाने का मामला सामने आया है. नागाणी गांव में देर रात विवाह समारोह में गए परिवार के घर के बाहर खड़ी गाड़ी को गांव के ही एक व्यक्ति ने पेट्रोल डाल कर जला दिया.

सिरोही. जिले के अनादरा थाना क्षेत्र के नागाणी गांव में गुरुवार देर रात पेट्रोल डाल गाड़ी जलाने (Miscreant Set Fire To Car In Sirohi) का मामला सामने आया है. नागाणी गांव में देर रात विवाह समारोह में गए परिवार के घर के बाहर खड़ी गाड़ी को गांव के ही भंवर सिंह राठौड़ ने पेट्रोल डाल कर जला दिया और अपनी बाइक मौके पर ही छोड़कर फरार हो गया. गाड़ी में आग लगने की सूचना मिलते ही परिजन घर पहुंचे तब तक गाड़ी जलकर राख हो चुकी थी. वहां उपस्थित ग्रामीणों ने अनादरा थानाधिकारी गीता सिंह को मामले की जानकारी दी.

घटना की जानकारी मिलने पर तुरंत रेवदर वृत्ताधिकारी घनश्याम वर्मा, अनादरा थानाधिकारी गीता सिंह एवं मंडार थानाधिकारी अशोक सिंह जाप्ते सहित मौके पर पहुंचे. ग्रामीणों ने पुलिस प्रशासन के सामने अपना रोष प्रकट किया. आरोपी भंवर सिंह पूर्व में भी बाइक चोरी, शराब की दुकान पर चोरी जैसी कई वारदातें कर चुका है. बीते साल गांव के भेदापादर विद्यालय में धमाका भी इसी आरोपी ने किया था.

पढ़ें : Jodhpur: आपसी रंजिश के चलते बदमाशों ने स्कॉर्पियो में लगाई आग, फल के ठेले भी फूंके

ग्रामीणों ने वृत्ताधिकारी वर्मा के सामने आक्रोश व्यक्त करते हुए इस बार ठोस कार्रवाई (Sirohi Crime News) की मांग की है. मौके पर उपस्थित वृत्ताधिकारी घनश्याम वर्मा एवं अनादरा थानाधिकारी गीता सिंह ने उचित कार्रवाई करने का ग्रामीणों को आश्वासन दिया गया. थानाधिकारी गीता सिंह के अनुसार देर रात अनादरा पुलिस ने आरोपी भंवरसिंह राठौड़ को गिरफ्तार कर लिया है. मामले की जांच की जा रही है. उधर कार में आग लगने से कार में रखे 3 लाख 92 हजार (3 Lakh 92 Thousand Rupees Burnt) की नगदी भी जलकर खाक हो गई. पुलिस पूरे मामले की जांच में जुटी हुई है.

Last Updated :Feb 18, 2022, 2:28 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.